भुरकुंडा : विधायक अंबा प्रसाद ने जनता दरबार लगाकर सुनी समस्याएं

भुरकुंडा (रामगढ़)। बडकागांव विधायक अंबा प्रसाद ने भुरकुंडा में रविवार को जनता दरबार लगाया। जहां उन्होने लोगोंं की समस्याएं सुनी और  जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। जनता दरबार में विधायक ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने उनपर भरोसा जताते हुए सेवा का अवसर दिया है। गरीबोंं के साथ कभी अन्याय नहीं होने देंगी। लोगो की समस्या का हर संभव समाधान होगा। जनता दरबार में विधायक ने कोयला और बालू को लेकर पुलिस अधिकारी को फटकार भी लगाई। इस दौरान लोगो ने राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, जमीन विवाद, पीसीसी सडक, नाली निर्माण सहित अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर लिखीत पत्र दिया। मौके पर राजकिशोर पांडेय, चमन लाल, कृष्णा सिंह, रंजन साव, डबलू सिंह, विक्की रजक, प्रेम विश्वकर्मा, शिवशंकर पांडेय, हरि साव, फिरदौस आलम, जयंत तुरी सहित कई मौजूद थे।