पेड़ पौधे रहेंगे तभी जीवन हरा भरा रहेगा : खीरू महतो

रजरप्पा गेस्ट हाउस में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

रामगढ़ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रजरप्पा गेस्ट हाउस पहुंचने पर राज्यसभा के नवनिर्वाचित सांसद खीरू महतो और रजरप्पा के मुख्य महाप्रबंधक प्रभु नारायण यादव के द्वारा रविवार को रजरप्पा गेस्ट हाउस पार्क में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने कहा कि पेड़ पौधों को संरक्षित और सुरक्षित रखना आवश्यक है। जंगल और पेड़ सुरक्षित रहेंगे,तभी मानव जीवन भी सुरक्षित रहेगा ।खासकर वन विभाग और आम जनता से आह्वानकरते हुए कहा कि पेड़ पौधों को सुरक्षित रखें वन विभाग की जिम्मेवारी ज्यादा है। पेड़ को कटने से बचाएं और आम जनता को पेड़ पौधे के हरियाली रहने के फायदे के बारे में जागरूक करें । झारखंड संदेश से बातचीत में उन्होंने कहा कि झारखंड में पेड़ पौधों की कमी नहीं है जरूरत है। उनको सुरक्षित और बचाव की। मुख्य महाप्रबंधक प्रभु नारायण यादव ने कहा कि सीसीएल के द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजन वर्षा ऋतु में सालों भर किया जाता है। पौधारोपण कार्यक्रम साल भर करना है। जिससे वातावरण को संतुलित और सुरक्षित रखा जा सके।उन्होंने उपस्थित सीसीएल के अधिकारियों को अपने अपने कार्यालय सहित क्षेत्रों में पौधारोपण का कार्यक्रम करने का आह्वान किया। इस अवसर पर जदयू के जिला अध्यक्ष राजू महतो, जदयू नेता दुष्यंत पटेल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

सीसीएल रजरप्पा के महाप्रबंधक ने सांसद का किया स्वागत

राज्यसभा सांसद चुनने के बाद रविवार को खीरू महतो रजरप्पा सीसीएल गेस्ट हाउस पहुंचे। यहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक प्रभु नारायण यादव ने राज्यसभा सांसद का गेस्ट हाउस पहुंचने पर बुके प्रदान कर और माला पहनाकर स्वागत किया।