रामगढ़ : भारतीय मजदूर संघ के जिलामंत्री व भारतीय कोलयरी मजदूर संघ के एरिया सचिव सह सीसीएल चरही जीएम युनिट के/ आरसीसी सदस्य व कोयलाँचल क्षेत्र के सशक्त लोकप्रिय दिवंगत नेता शंकर सिंह का श्रद्धाजलि शोक सभा सीसीएल ऑफिसर क्लब,चरही में भारतीय मजदूर संघ,हजारीबाग जिला कमेटी के तात्वावधान में संम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बीएमएस के जिला प्रभारी मनोरमा सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष श्वेता सिन्हा, जिला संयुक्त मंत्री प्रवीण सिंह, जिला सह सचिव संध्या प्रसाद ,बड़कागांव प्रखण्ड प्रभारी गौरव कुमार, डाड़ी प्रखंड अध्यक्ष सतीश सिंह, विष्णुगढ़ प्रखण्ड अध्यक्ष शुरेश राम, चुरचू प्रखण्ड अध्यक्ष श्याम मराण्डी, संगठन सचिव मो. अहसान अंसारी, बीएमएस भवन निर्माण सचिव विरेन्द्र पासवान एवं मांंडू विधानसभा क्षेत्र के अनेकों वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत किया ।
वहीं भाजपा के वरिष्ठ व बहेरा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया देवकी महतो,भाजपा के वरिष्ठ नेता अमरेन्द्र कुमार गुप्ता, बीएसपी के वरिष्ठ नेता शाहिद शिद्धिकी, राजद के वरिष्ठ नेता नीरज प्रसाद, लालो मांझी, संदीप कुमार, किशोर कुमार भोगता, चन्द्रिका प्रसाद महतो, इदरिश अंसारी, गुलजार अंसारी, रिजवान अंसारी, असरफ अंसारी, तुलसी सिंह भोगता, धर्मासिंह भोगता, देवकी गंझु, रामकिसुन भोगता, मो० इनामुल, मो० सिंकदर अंसारी, सुरेश मुर्मू , गणपत सिंह भोगता के अलावे काफी संख्या में लोग शोकसभा में माग लिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष खुलेश्वर सिंह भोगता तथा संचालन सतीश सिंह ने किया ।