गिद्दी पंचायत क से मुखिया बनी कविता सिंह के समर्थकों ने निकला विजय जुलुस

गिद्दी कॉलोनी के हर कोने में घुमा जुलुस, समर्थकों ने मनाया जश्न
संवाददाता
गिद्दी: डाड़ी प्रखंड के पंचायत के गिद्दी ‘क’ की नव निर्वाचित मुखिया कविता सिंह के समर्थकों द्वारा विजय जुलुस निकला गया.जिसमें हर वर्ग हर आयु के लोगों ने शिरकत किया.जुलुस का नेतृत्व अरुण कुमार सिंह एवं उनकी पत्नी कविता सिंह के कट्टर समर्थक एवं रणनीतिकार विकास सिंह के द्वारा किया गया. जुलुस को गिद्दी पंचायत ‘क’ समेत पंचायत ‘ख’ एवं पंचायत ‘ग’ के हर मुहल्लों में घुमाया गया.

जुलुस शिव मंदिर रोड गुरुद्वारा रोड अस्पताल चौक दुर्गा मंडप बड़गाछ आदि क्षेत्रों में घुमाया गया.जुलुस में तमाम वर्ग के लोगों का उमंग देखने लायक था.तमाम लोगों में जितने की ख़ुशी में मिठाइयां भी बांटी गयी. जुलुस में रंग गुलाल खूब उड़ाए गए.वहीं आतिशबाजी की भी धूम रही. बड़े बुजुर्गों का सम्मान करते हुए पेअर छूकर उनका आशीर्वचन प्राप्त किया गया.विजय जुलुस में कविता सिंह ने कहा कि इन दस वर्षों में में मेरे मुखिया पति अरुण कुमार सिंह द्वारा हर तबके के सुख-दुःख में साथ निभाया गया साथ ही जो भी विकास का काम किया गया है.एवं जो विकास का काम अधूरा है उसे पूरा किया जाएगा.बशर्ते पंचायत के लोगों में भी इसमें सहभागिता निभाना होगा.किसी भी क्षेत्र में जो भी न्याय संगत काम होगा सूचित करने पर उसे पूरा किया जाएगा.जुलुस में पूर्व मुखिया अरुण कुमार सिंह, मुखिया कविता सिंह, विकास सिंह, प्रदीप सिंह, रमेश राजभर,बिन्देश्वरी सिंह, मदन सिंह, रणधीर सिंह, दिलीप तिवारी, अजय कुमार(बंगाली), विकास कुमार, हरिश्चंद्र राजभर, दीपक सिंह, सूरज सिंह, मुन्ना खान, अनवर खान, अजित सिंह, अनमोल सिंह, जयनाथ, खुर्शीद, शमसुल लोकेश कुमार सोनी आदि लोग शामिल थें.