पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिले सांसद प्रतिनिधि कुंटू बाबू

रामगढ़। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की लोकप्रियता इन दिनों तेजी से बढ़ती दिख रही है। उनके आवास में रोजाना बड़ी संख्या में समर्थक मिलने पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को रामगढ़ जिला के वरिष्ठ भाजपा नेता सांसद प्रतिनिधि रणजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू भी पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिले। रामगढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़े कुंटू बाबू ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को रामगढ़ जिले मैं भाजपा की स्थिति की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भाजपा नेता कुंटू बाबू को जिला में संगठन को मजबूत करने की दिशा में कार्रवाई करने की बात कही। भाजपा नेता ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बारे में जानकारी दिया है। भाजपा नेता कुंटू बाबू ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उन्हें कल की रैली में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को लाने की बात कही है। साथ ही जिले में भाजपा को मजबूत करने और रामगढ़ आने की बात कही है।