रामगढ़। जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र के फैसला में एक युवक का शव मिला है। हेसला तालाब के निकट 4 जून की रात कोडरमा-बरकाकाना रेलवे लाइन ट्रैक पोल नंबर 134/ 4 टीजी के पास एक युवक का शव ट्रैक लाइन के बीच जीआरपी बरकाकाना ने बरामद किया।जीआरपी शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई हैं।जानकारी के अनुसार रेलवे ट्रैक पर पड़े शव की पहचान हेसला निवासी करण कुमार उम्र 19 वर्ष पिता जगनारायण बेदिया के रूप में की गई हैं।मृतक मृत्यु से पूर्व अपना मोबाइल और अन्य सामग्री घर में छोड़ गया था।किस कारण से यह घटना घटी इसकी पूरी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई हैं।हालांकि लोग अपने हिसाब से कई प्रकार के कयास लगा रहे हैं।जीआरपी की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के संबंध में खुलासा हो पाएगा।घटना को लेकर हेसला रेलवे फाटक गार्ड ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर घटना बीते रात लगभग 9 बजे घटी हैं।लोको पायलट गस्ती के बाद घटना की सूचना जीआरपी बरकाकाना को दी गई। जिसके बाद लगभग 3 घंटों के बाद लाइन क्लियर हुआ।