पासवा के पदाधिकारियों की विस्तारीकरण बैठक संपन्न

रांची जिला कमेटी के कई पदाधिकारियों का हुआ मनोनयन

रांचीप्राईवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन, पासवा के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक आज संगठन विस्तारीकरण को लेकर रांची के चुटिया स्थित एचएम पब्लिक स्कूल में सम्पन्न हुई।पासवा अध्यक्ष ने दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक की शुरुआत की।पासवा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में संगठन विस्तारीकरण कार्यक्रम के तहत रांची जिला कमेटी में कई नये पदाधिकारियों के मनोनयन को स्वीकृति दी गयी।
बैठक में पासवा के प्रदेश उपाध्यक्ष लाल किशोर नाथ शाहदेव, अरविन्द कुमार, महासचिव डा.राजेश गुप्ता, सुश्री निशा भगत व विनीता पाठक नायक भी उपस्थित थे।
रांची जिला कमेटी के संरक्षक पिताम्बर दास और राजन कुमार होंगे। अध्यक्ष अरविंद कुमार को बनाया गया है, वहीं डॉ0 सुषमा केरकेट्टा कार्यकारी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष-अमीन अंसारी, कैलाश कुमार, सत्येंद्र कुमार दूबे, मजीद अंसारी, महासचिव आलोक विपिन टोप्पो, मोजाहिद्दुल अंसारी, संजय प्रसाद, सचिव राशि अंसारी, रूपेश कुमार, शुभोजित अधिकारी,आरती सिंह, नीलम देवी, संगठन सचिव रणधीर कौशिक, और मुकेश कुमार सिंह होंगे।
इसके अलावा आगामी 17 से 19 जून 2022 तीन दिवसीय राजस्थान के जयपुर में आयोजित होने वाले पासवा के राष्ट्रीय अधिवेशन में झारखंड से प्रतिनिधियों के हिस्सा लेने और इसे लेकर आवश्यक तैयारियों पर चर्चा हुई। आलोक दूबे ने कहा जयपुर के तीन दिवसीय पासवा अधिवेशन में 40 सदस्यीय प्रतिनिधि झारखंड से भाग लेने जाएंगे।
पासवा की ओर से आगामी जैक, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड से परीक्षा में सफलता अर्जित करने वाले 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया है। छात्र प्रतिभा सम्मान के अलावा 5 दिवसीय बाल महोत्सव के आयोजन का भी निर्णय लिया गया। साथ ही सदस्यता अभियान चलाकर नये प्राईवेट स्कूल को संगठन से जोड़ने पर भी सहमति बनी। इसके अलावा पूर्ववर्ती रघुवर दास सरकार में शिक्षा का अधिकार कानून के तहत मान्यता संबंधी को भी निरस्त कराने की मांग को लेकर कारगर रणनीति के साथ काम करने पर सहमति बनी।
पासवा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा झारखण्ड के सभी जिलों में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किए जायेंगे, उन्होंने कहा ग्रामीण इलाके में छोटे छोटे स्कूल बच्चों को शिक्षित कर रहे हैं,अगर इन्हें नाहक परेशान व पेंचिदिगियों में उलझाया गया तो पूरी शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो जाएगी।
पासवा उपाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि झारखण्ड के वित्त मंत्री डा.रामेश्वर उरांव सही मामलों में शिक्षा को लेकर बेहतर सोच रखते हैं और इसलिए जमीन बाध्यता कानून के संशोधन पर उन्होंने सहमति भी दी है।
लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि पासवा लगातार बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए मजबूती के साथ कार्य कर रही है और शिक्षा सबका अधिकार पर विशेष फोकस कर रही है।
पासवा महासचिव डा.राजेश गुप्ता ने कहा ग्रामीण इलाकों में संगठन की मजबूती एवं शिक्षा के प्रसार के लिए बहुत काम करने की जरुरत है।


पासवा महासचिव निशा भगत ने कहा कि मैं शिक्षा विदों की दिल से सम्मान करती हूं जिनके आशीर्वाद से मैं सबकुछ हूं,उन्होंने कहा मैं पासवा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक दूबे को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने पासवा के साथ जुड़कर शिक्षा जगत के लिए काम करने का अवसर दिया।
बैठक का संचालन रांची जिला पासवा कार्यकारी अध्यक्ष डॉ सुषमा केरकेट्टा ने किया। बैठक में आरती सिंह, नीलम देवी, संजय कुमार,मुजाहिद आलम,आलोक विपिन टोप्पो,रणधीर कौशिक, अमीन अंसारी,राशिद अंसारी, हेमंत तिवारी, पितांबर दास, रतन नाग, सुब्रजोत अधिकारी, रामजी साहू, कैलाश कुमार,सतीश कुमार वर्मा, अब्दुल मजीद, रूपेश कुमार, मुकेश कुमार सिंह, सत्येंद्र दुबे मुख्य रूप से उपस्थित थे।धन्यवाद ज्ञापन निजी स्कूल के संचालक मजीद अंसारी ने किया एवं राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।