मोहन भागवत का बयान स्वागत योग: राजेंद्र प्रसाद

रांची। मूलवासी सदान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने आरएसएस के संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान का स्वागत किया है। श्री प्रसाद ने कहा कि श्री भागवत का यह बयान स्वागत योग्य है जिस बयान में उन्होंने कहा है कि हर मस्जिद में शिवलिंग खोजना और झगड़ा लगाना उचित नहीं। श्री भागवत ने यह भी कहा कि अब मंदिर को लेकर वे कोई आंदोलन नहीं करेंगे। श्री प्रसाद ने कहा कि संघ प्रमुख मोहन भागवत का यह बयान सही समय में आया है और यह देश हित में है। श्री प्रसाद ने कहा कि श्री भागवत के इस तरह के बयान से हिंदू – मुस्लिम भाईचारा भी बना रहेगा।