पतरातू(रामगढ़)। जिला के पतरातू प्रखंड के पतरातू पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया गिरिजेश कुमार का स्वागत पतरातू भगत सिंह चौक के समीप ग्रामीणों ने किया। इस मौके पर मुखिया गिरजेश को बुके देकर स्वागत किया साथ ही अभी रात गुलाल भी लगाएं ग्रामीणों ने मिठाई भी खिलाई। साथ ही आपस में भी मिठाईयां बांटी। मौके पर मदन शाह, वैकुठ शर्मा, विकास कुमार, तेजू शाह, सुमित कुमार, अकाश कुमार,राजीव पांडे, विकास कुमार सहित कई ग्रामीण लोग शामिल थे।