प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत सब्सिडी ग्रामीण क्षेत्रो में किसान भाइयों को क्रेडिट किया जा रहा
हज़ारीबाग। शुक्रवार को ओकनी छोटा शिव मंदिर गली में एयरटेल पेमेंट बैंक के संचालक दिव्यांग आदित्य नारायण कुँवर ने पूरे झारखंड में आधार एनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AEPS) के तहत दूसरे स्थान पर रहे।एयरटेल पेमेंट बैंक के संचालक कुँवर ने बतलाया कि प्रधान मंत्री किसान योजना की 11 वीं किश्त की राशि 11 मई से लागु की गई है।जिसमे सबसे ज्यादा किसान भाइयों को तीन दिवसीय एईपीएस ऑफर के तहत प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत सब्सिडी ग्रामीण क्षेत्रो में किसान भाइयों को क्रेडिट किया जा रहा है।ये धन राशि ग्रामीण क्षेत्र के किसान भाइयों को एयरटेल पेमेंट्स बैंक के माध्यम से निकाल कर के दिया जा रहा है। उन सभी किसान भाइयों का एयरटेल भरोसा जनधन खाता खोला जा रहा है।प्रधान मंत्री किसान योजना की राशि ऐ०ई०पी०एस माध्यम के द्वारा नकद निकासी के लिए एयरटेल पेमेंट्स बैंक के बैंकिंग एजेंट्स को तैयार कर किसान भाइयों को सेवा देंगे।मौके पर झारखंड एयरटेल पेमेंट बैंक प्रमुख मनीष मुदगल, डिस्ट्रीब्यूटर हेड, विकाश पडिया, जोनल मैनेजर अभिषेक बनर्जी, टीम लीडर अभिमन्यू यादव, प्रमोटर सतीश कुमार, पिता अजय कुमार, माता संजू देवी, बसंत कुमार, जिम्मी कुमारी, पुनीता देवी,प्रेमलता देवी, नागेंद्र पाठक आदि ने बधाई दिया।