वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ शुरू

गाजे-बाजे के साथ निकली भव्य कलश यात्रा

माता शीतला, संतोषी, दुर्गा भवानी एवं माता गायत्री की प्राण प्रतिष्ठा कल

माता विध्नेश्वरी मंदिर से किला मंदिर तक प्रात: निकली कलश यात्रा

रामगढ़शहर के प्रसिद्ध एवं प्राचीन बांके बिहारी राधा रानी किला मंदिर के प्रांगण में पुर्न निर्मित माता शीतला परिवार, माता दुर्गा, माता संतोषी की पुन: प्राण प्रतिष्ठा एवं माता गायत्री की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शुक्रवार को तडके मंदिर प्रांगण से गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

कलश यात्रा मेन रोड स्थित विध्नेश्वरी देवी मंदिर पहुंची। यहां बतौर आचार्य पंडित गोविंद बल्लभ शर्मा ने पूजा-अर्चना करवाई। इसके बाद महिलाओं ने कलशों में जल भरा और माता का जयघोष करते हुए किला मंदिर पहुंची। यहां कलशों को यज्ञ मंडप में स्थापित किया गया। इसके बाद श्रीगणेश पूजन सहित अन्य देवी-देवताओं का पूजन किया गया। बतौर मुख्य आचार्य पंडित गोविंद बल्लभ शर्मा प्रधान पुजारी किला मंदिर ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन करवाया। जबकि बतौर मुख्य यजमान आशीष अग्रवाल एवं उनकी धमपत्नी ममता देवी ने पूजन किया। मंत्रो के उच्चारण से वातावरण गूंज उठा।

महायज्ञ में आचार्य पंडित मुरारी शर्मा, आचार्य राज किशोर पाठक, बृजेश पाठक, भूपेंद्र पाठक, अनुज पाठक, गोविंद दत्त शर्मा, रंगनाथ तिवारी, सत्येंद्र द्विवेदी एवं अंकित पाठक पाठ कर रहे है। महायज्ञ में माता की मूर्तियों का जलाधिवास, मिठानाधिवास, अन्नाधिवास, शयनाधिवास किया गया। शनिवार को प्रात: 8 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक पूजा, हवन, प्राण प्रतिष्ठा, आरती एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में किला मंदिर प्रबंध समिति के देखरेख में हो रहा है। जबकि गांधी स्मारक स्कूल निवासी समाजसेवी एवं मंदिर कमेटी के सदस्य जगदीश अग्रवाल सहित उनके परिवार के सौजन्य से माता शीतला का भव्य मंदिर बनाया गया है। मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अनुप कुमार उर्फ बाबू साहब, महासचिव डॉ संजय सिंह, उपाध्यक्ष पूर्व वार्ड सदस्य प्रदीप कुमार सिंह, बलजीत सिंह बेदी, कोषाध्यक्ष किशोर जाजू, संगठन प्रभारी संतु भाई माणिक, सचिव महेश कुमार, जगदीश अग्रवाल, महेंद्र मुंडा, जितेंद्र कैंथ, विष्णु शर्मा, अभिताष शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।