रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब में गुरु अर्जुन देव जी महाराज का शहीदी दिवस मनाया गया

गुरुद्वारा में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का किया गया आयोजन

राहगीरों को पिलाया गया ठंडी शीतल शरबत

रामगढ़आज शुक्रवार को रामगढ़ गुरुद्वारा साहिब में सिखों के पांचवें गुरु शहीदों के सरताज शांति के पूंज साहिब श्री गुरु अर्जन देव जी महाराज का शहीदी दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष में पूर्व में रखे गए रखे गए श्री अखंड पाठ साहिब जी का समापन हुआ।आज सुबह 7:30 बजे किया गया। उसके बाद 10:30 बजे से विशेष दीवान सजा। इस दीवान में अमृतसर साहिब से आए हुए रागी जत्था भाई दविंदर सिंह “निर्माण” जी ने गुरबाणी कीर्तन गायन करके संगत को निहाल किया। इसके पूर्व अमृतसर से ही आए कथावाचक भाई सतनाम सिंह धामी जी ने कथा के रूप मे सिख इतिहास सुनाकर रामगढ़ की संगत को सिख इतिहास के बारे में जानकारी दी।उपरांत आनंद साहब का पाठ अरदास के बाद आज के दीवान का समापन 2:15 बजे हुआ और उसके बाद सारी संगत के लिए लंगर की व्यवस्था की गई थी। कच्चे ठंडी लस्सी का इंतजाम किया गया था।जो सभी आने जाने वाले राहगीरों के लिए भी उपलब्ध था।

 

इस उपलक्ष में विशेष तौर से गुरुद्वारा साहिब रामगढ़ और हार्ट सेंटर के सौजन्य से फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन केसी मेमोरियल हॉस्पिटल रांची द्वारा कार्डियक सेंटर द्वारा किया गया। जिसमें आने वाले सभी लोगों का ईसीजी किया गया। ब्लड शुगर टेस्ट किया गया। बीपी का मेजरमेंट किया गया और जरूरत के मुताबिक उन्हें उचित सलाह मशवरा भी दिया गया। फ्री कैंप में हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टरों की टीम में डॉ विनय कुमार तथा डॉ अनुपम कुमार सिंह उपस्थित रहे।मिस्टर दानिश कुमार जो केसी मेमोरियल हॉस्पिटल के एमएम है।वह भी अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित थे।फ्री कैंप में लगभग डेढ़ सौ लोगों का चेकअप किया गया और उन्हें उचित सलाह मशवरा दिया गया।