रामगढ़ प्रखण्ड की पंचायत समिति सदस्यों ने विधायक ममता देवी से की शिष्टाचार भेंट

रामगढ़विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ प्रखण्ड ग्रामीण क्षेत्र के दोहाकातु पंचायत के भाग-1 और भाग-2 की पंचायत समिति सदस्य पुनिता कुमारी और करुणा देवी विधायक महोदय से शिष्टाचार मुलाकात की। ममता देवी ने विधायक ममता देवी ने बुके देकर और मिठाई खिलाकर दोनों प्रत्याशियों को जीत की ढेर सारी शुभकामनाएं दी। दोनों नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को कहा कि सभी लोग निःस्वार्थ भाव से जन सेवा में लग जाएं तरह से आपकी क्षेत्र की जनता ने आप पर विश्वास जताया है। उस विश्वास पर खरा उतरे और अपने पंचायत का मान बढ़ाएं।साथ ही विधायक ने इस बात पर खुशी जताई कि महिलाएं भी अब समाज में पर चढ़कर हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। साथ ही कहा कि हमारे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास जनप्रतिनिधियों के सहयोग से ही संभव है। मुझे पूर्ण रूपेण विश्वास है कि पंचायत स्तर के सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का मुझे रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में भरपूर सहयोग मिलेगा। निश्चित रूप पर क्षेत्र में विकास का नया आयाम हम सब मिलकर गढ़ेंगे।मौके पर समाजसेवी बजरंग महतो, भरत महतो, सुनील करमाली हीरालाल महतो, रामसेवक, गौरी शंकर महतो, मानिक पटेल, परमेश्वर महथा आदि उपस्थित थे।