मेदिनीनगर। देश में कश्मीरी पंडितों की लगातार हो रही हत्या मोदी सरकार की नाकामी है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव रूचिर कुमार तिवारी ने आज लगातार तीसरे दिन कश्मीरी पंडितों का आतंकवादियों के द्वारा किया जा रहा है।हत्या पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के 8 वर्षों के शासनकाल में केवल कागज पर और भाषण पर एवं फिल्मी मनोरंजन के माध्यम से लोगों को कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के नाम पर बेवकूफ बनाने का काम किया गया । धारा 370 हटाने के बाद भी आज कश्मीरी पंडितों को कश्मीर में पुनर्वास नीति के तहत बसाया नहीं गया। कश्मीरी नीति में दंभ भरने वाले देश के प्रधानमंत्री मोदी जी आज कश्मीरी पंडितों की हो रही हत्या पर खामोश है। वही देश के गृह मंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश में पृथ्वीराज चौहान फिल्म को टैक्स फ्री करवाने में लगे हुए हैं लेकिन कश्मीरी पंडितों के द्वारा टारगेट किलिंग के बाद कश्मीर छोड़कर दूसरे जगह जाने के लिए विवश हो जाने के बाद भी गृहमंत्री खामोश है। देश के गृह मंत्री को घाटी में लगातार हो रही आतंकी घटना को रोकने से असफल पाया गया ऐसी परिस्थिति में गृह मंत्री को अपना इस्तीफा देना चाहिए। आज जरूरत है कश्मीरी पंडितों को व्यापक सुरक्षा देने की लेकिन उन को सुरक्षा देने के बजाय आज से कुछ दिन पहले भाजपा के नेता लोग कश्मीर फाइल्स पर बनी फिल्म 1992 के समय में कश्मीरी पंडितों के पलायन के व्यक्ति के बारे में दिखाकर वाहवाही लूट रहे थे लेकिन आज वही कश्मीरी पंडितों के हत्या और पलायन पर सभी लोग खामोश है।