डाड़ी प्रखंड क्षेत्र में लोगों ने चुनी गांव की सरकार

डाड़ी प्रखंड पंचायत चुनाव में डाड़ी पंचायत के पूर्व पार्षद लखनलाल महतो बने मुखिया

 कनकी पंचायत के मुखिया पद पर लक्ष्मी देवी ने जमाया कब्जा

गिद्दी पंचायत क और ग में पूर्व मुखिया पति व पत्नी ने किया जीत दर्ज

डाड़ी भाग एक के पुनः जिला पार्षद बने सर्वेश सिंह वहीं भाग दो की विजेता बनी पिंकू देवी

गिद्दी: डाड़ी प्रखंड पंचायत चुनाव में डाड़ी भाग दो के पूर्व जिला पार्षद लखनलाल महतो द्वारा अपने विरोधी सरफुल हक को तकरीबन 228मतों से पराजित कर मुखिया पद पर कब्जा जमाया. वहीं कनकी पंचायत का मुखिया पद पर पूर्व मुखिया प्रमोद कुमार महतो की पत्नी लक्ष्मी देवी ने कब्जा जमाया. मिश्राइन मोढ़ा पंचायत में निवर्तमान मुखिया दासो मरांडी ने पुनः मुखिया पद कब्जा लिया.हेसालौंग पंचायत में सीमा देवी ने अपने प्रतिद्वद्वी पूनम देवी को बहुत ही काम मतों से पराजित कर मुखिया पद हासिल किया, वहीं रेलीगढ़ा पश्चिमी पंचायत के गुंजन साव नए मुखिया बनने का गौरव हासिल किया. गिद्दी क पंचायत में पूर्व मुखिया अरुण सिंह की पत्नी कविता देवी ने तमाम विरोधियों को पीछे छोड़ते हुए मुखिया पद कब्जाया.जबकि गिद्दी पंचायत ग में भी पूर्व मुखिया के पति हीरालाल गंझू ने मुखिया पद हासिल कर लिया.वहीं गिद्दी ख पंचायत की मुखिया रही प्रेमलता सिन्हा को हार का सामना करना पड़ा, उन्हें उषा देवी ने पराजित किया. टोंगी पंचायत में मुखिया पद के लिए जनता ने एक नया चेहरा रिंकू देवी पर विश्वास जताते हुए जीत का सेहरा बाँधा.जिला पार्षद डाड़ी भाग एक से सर्वेश कुमार सिंह पुनः एक बार अपने पद को बचाए रखने में कामयाब रहें. जबकि डाड़ी भाग दो की जिला पार्षद उम्मीदवार पिंकू देवी काफी मतों से अपनी प्रतिद्वन्दियों को पराजित करने में सफल रहीं. डाड़ी प्रखंड में तमाम पंचायतों में मुखिया पद के साथ साथ पंचायत समिति सदस्य का चुनाव भी इस बार दिलचस्प रहा. कई पुराने तो कई नए चेहरे इस बार देखने को मिल रहा है.कमोबेश यही नजारा वार्ड सदस्यों के रूप में भी देखने को मिला.जितने पर मतगणना स्थल पर डाड़ी प्रखंड के बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी संतोष गुप्ता और सीओ सह निर्वाची पदाधिकारी निशांत अंबर द्वारा प्रमाण पत्र सौंपा गया. चर्चा है कि इस बार पैसे और दारू मुर्गे ने इस चुनाव को गंदा कर दिया. इधर, प्रत्याशियों के जीत पर उनके समर्थकों द्वारा जहां रंग अबीर और गुलाल उड़ाए गए वहीं आतिशबाजी भी जमकर की गयी.