किला मंदिर में माता शीतला, संतोषी, दुर्गा भवानी का भव्य मंदिर बनकर तैयार
माता विध्नेश्वरी मंदिर से किला मंदिर तक प्रात: निकलेगी कलश यात्रा
रामगढ़। शहर के प्रसिद्ध एवं प्राचीन बांके बिहारी राधा रानी किला मंदिर के प्रांगण में पुर्न निर्मित माता शीतला परिवार, माता दुर्गा व माता संतोषी की पुन: प्राण प्रतिष्ठा एवं माता गायत्री की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। यहां भव्य मंदिर का निर्माण किया गया है। शुक्रवार एवं शनिवार को प्राण प्रतिष्ठा को लेकर महायज्ञ का आयोजन होगा। शुक्रवार को तड़के मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो माता विध्नेश्वरी देवी मंदिर पहुंचेगी। यहां पूजा-अर्चना के बाद महिलाएं कलश को लेकर माता का गुणगान करते हुए किला मंदिर पहुंचकर यज्ञमंडप में कलशों को स्थापित करेगी। इसके बाद यज्ञमंडप प्रवेश एवं श्रीगणेश सहित अन्य देवी-देवताओं का पूजन किया जाएगा। बतौर आचार्य पंडित गोविंद बल्लभ शर्मा एवं मुरारी मोहन शर्मा पूजन कराएंगे। जबकि पांच विद्वान ब्राह्मण पाठ करेंगे। पूजन के तहत माता की मूर्तियों का जलाधिवास, मिठासनाधिवास, अन्नाधिवास, शयनाधिवास किया जाएगा। शनिवार को प्रात: 8 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक पूजा, हवन, प्राण प्रतिष्ठा, आरती एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। मंदिर में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान किला मंदिर प्रबंध समिति के देखरेख में संपन्न होगा। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अनुप कुमार उर्फ बाबू साहब, महासचिव डॉ संजय सिंह, उपाध्यक्ष पूर्व वार्ड सदस्य प्रदीप कुमार सिंह, बलजीत सिंह बेदी, कोषाध्यक्ष किशोर जाजू, संगठन प्रभारी संतु भाई माणिक, सचिव महेश कुमार, महेंद्र मुंडा, जितेंद्र कैंथ, विष्णु शर्मा, अभिताष शर्मा सहित अन्य सदस्य आयोजन को सफल बनाने में युद्ध स्तर पर जुटे हे।