विधायक अंबा प्रसाद ने विजयी प्रत्याशियों को दी बधाई

रामगढ़ : बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्वाचित सभी मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य तथा वार्ड सदस्यों को बधाई दी है। साथ ही उनके आने वाले कार्यकाल के लिए हार्दिक शुभकामनाएं भी दी है। विधायक ने कहा है कि चुनाव मैदान में जन सेवा के भाव से उतरने वाले सभी प्रत्याशियों ने जमीनी लोकतंत्र और पंचायत व्यवस्था को मजबूत किया है।