भाजपा की आठ साल में सेवा सुसाशन और गरीब कल्याण की अनंत यात्रा

जनता में राष्ट्रवाद की भावना बढ़ी है: मनीष जायसवाल

देश मुश्किलों से उबर कर जल्द खड़ा होना सिख गया है :अशोक यादव

हज़ारीबागगुरुवार को भाजपा प्रदेश द्वारा निर्देशित जिला भाजपा मुख्यालय अटल भवन के सभागार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा की सरकार के आठ साल में सेवा,सुशासन और गरीब कल्याण की अनंत यात्रा विषयों को लेकर संवाददाता सम्मेलन आयोजन किया गया।मौके पर जिलाध्यक्ष अशोक यादव,सदर विधायक मनीष जायसवाल,मीडिया प्रभारी रौशन कुमार उपस्थित थे।जिला अध्यक्ष अशोक यादव ने कहा कि पहले सरकार जनता से कहती थी हुआ तो हुआ अब जनता कह रही है जो कभी नहीं हुआ वो मोदी जी के शाशन काल मे हुआ।जनता में राष्ट्रवाद की भावना बढ़ी है,जनता के लिए हर क्षेत्र में बुनियादी सुविधाएं बढ़ी है,किसानों और गरीबों की आय बढ़ी है,देश मुश्किलों से उबर कर जल्द खड़ा होना सिख गया है।युवा महिलाओं एवं किसानों का विकास। और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति का निर्माण जिसमें गरीबों का कल्याण निहित हो।नरेन्द्र मोदी जी के अथक प्रयासों का परिणाम माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 8 वर्षों में भारत की तसवीर बदली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के अहर्निश परिश्रम की पराकाष्ठा के फलस्वरूप संभव हो पाया है।मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि पहले योजनायें कागज पर ही बनती थी, कागज पर ही Implement होती थी और कागज पर ही Complete भी हो जाती थी। आज जनता यह देख रही है कि जिस योजना का शिलान्यास होता है, वह योजना उसी कार्यकाल में पूरी भी होती है। बीते 8 वर्ष कागज से क्रियान्वयन और Declaration से Implementation की यात्रा के रहे हैं।पिछले 8 वर्षों में देश की गरीबी 22% से घट कर 10% से नीचे आ गई है। कोरोना संकट के बावजूद अत्यंत गरीबी की दर भी 1% से कम 0.8% पर स्थिर बनी हुई है।8 वर्षों में देश की प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हुई है। 2014 में 79 हजार रुपये सालाना अब डेढ़ लाख रुपये,विदेशी मुद्रा भंडार भी लगभग दोगुना हुआ है। 2014 में 300 अरब डॉलर, अब लगभग 600 अरब डॉलर,आजादी के 70 साल में देश में केवल 6:37 लाख प्राइमरी स्कूल बने जबकि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के केवल 8 वर्षों में 6.53 लाख प्राइमरी स्कूल बने।2014 में भारत की साक्षरता दर 69% थी। 2022 में यह आंकड़ा 75% है। 8 साल में देश की साक्षरता 6% से अधिक बढ़ी जो कि एक विशिष्ट उपलब्धि है।श्री जायसवाल ने कहा कि विगत 8 वर्षों में देश में 15 नए एम्स का निर्माण हुआ जबकि आजादी से 2014 तक देश में केवल 7 एम्स थे उसमें से भी 6 श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार में बने।डॉक्टरों की संख्या भी पिछले 8 साल में 12 लाख से ज्यादा बढ़ी है।8 साल में लगभग 170 नए मेडिकल कॉलेज बने।श्री जायसवाल ने कहा कि
परेशान थी जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति से। परेशान थी गठबंधन राजनीति की आये दिन होने वाली खींचतान से।परेशान थी देश के आर्थिक हालात से, बेरोजगारी से।
परेशान थी विदेशों में भारत की छवि से।परेशान थी आतंकी हमलों और घुसपैठ से।आजादी के 70 साल बाद भी देश के सभी गांवों तक बिजली नहीं, गरीबों के बैंक खाते नहीं।
गरीबों के घर में गैस चूल्हे नहीं। नागरिकों के लिए न्यूनतम प्रीमियम पर बीमा नहीं।गरीबों के लिए कोई आयुष्मान भारत जैसा सरकारी मेडिकल इंश्योरेंस उपलब्ध नहीं।
गरीबों को उनके हक की रकम मिलने की गारंटी नहीं।श्री जायसवाल ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस का सूरज लगातार अस्त, आठ साल में हुए 50 विधानसभा चुनाव में से 41 में कांग्रेस को दी मात,पीएम मोदी ने अपने विजन और जन कल्याणकारी योजनाओं से दिया जीत का मंत्रः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास सबका प्रयास के मंत्र से कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति पूरी तरह भरभराकर बिखर गई।