भुरकुंडा पंचायत के मुखिया बने अजय पासवान

भुरकुंडा (रामगढ़) : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतगणना के उपरांत अजय पासवान  मुखिया के रूप में जीत चुके हैं। जीत की घोषणा के साथ ही उनके समर्थक काफी उत्साहित दिखे।
 रामगढ़ कॉलेज में बने मतगणना केंद्र में प्रमाणपत्र मिलने के बाद अजय पासवान बंजारी मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने पूजा कर समर्थकों के  बीच में प्रसाद बांटा। यहां से अजय पासवान भुरकुंडा पहुंचे। जहां अपने पंचायत के लोगों से मुलाकात कर आभार प्रकट किया। नलकारी नदी के समीप छठ मंदिर में मत्था भी टेका। इस दौरान जगह जगह लोगों ने अजय पासवान का अभिनंदन करते हुए बधाई दी।

अजय पासवान से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह भुरकुंडा के लोगों की जीत है। पंचायत के लोगों ने जो विश्वास जताया पर उस पर पूरी तरह से खरा उतरूंगा। पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पंचायत के विकास के लिए काम करूंगा।.