वार्षिक आमसभा कराने को लेकर हुई चर्चा
रामगढ़ चेंबर कई मुद्दों को लेकर करेगी आंदोलन
रामगढ़। चेंबर भवन बिजुलिय में रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सत्र 21-23 की द्वितीय वर्ष की द्वितीय बैठक अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में अतिथि के रूप में पूर्व अध्यक्ष डी पी सिंह, पूर्व अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष मंजी सिंह, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह शामिल हुए।बैठक मैं पत्राचार की जानकारी मानद सचिव भूपेंद्र सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया। वही कोषाध्यक्ष दिनेश पोद्दार के द्वारा जनवरी 2022 से मार्च 2022 तक का आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। वर्ष 22 -23 का प्रस्तावित बजट प्रस्तुत किया गया। जिसे कार्यसमिति द्वारा सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। बैठक में अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी द्वारा सब कमेटी वर्ष 22 -23 के गठन के संबंध में कार्यसमिति को जानकारी देते हुए बताया गया की पूर्व की ही सबकमिटी यथावत इस वर्ष भी अपने-अपने पदों पर रहते हुए काम करते रहेगी पांच ने सदस्यों को सब कमेटी में स्थान दिया गया है। वही विनय कुमार अग्रवाल सभापति ,उप समिति, मेडिकल कैंप को उद्योग ,उप समिति का अतिरिक्त प्रभार देते हुए सभापति मनोनीत किया गया है।बैठक में सबसे महत्वपूर्ण वार्षिक आम सभा कराने पर चर्चा की गई। जिसमें कार्य समिति द्वारा सर्वसम्मति से इस माह के अंत तक वार्षिक आम सभा कराने पर प्रस्ताव पारित किया गया है।वही बैठक में रांची राजधानी एक्सप्रेस के बरकाकाना मार्ग से परिचालन पुनः आरंभ कराने हेतु रेल विभाग से पत्रकार करने, रामगढ़ जिला अंतर्गत सीसीएल के बंद खदानों को चालू करने के लिए केंद्र सरकार से मांग, राज्य में बालू खनन नीति को लागू करते हुए बालू घाटों की नीलामी अभिलंब कराने एवं लघु खनिज नियमावली को सरल करने की मांग झारखंड सरकार से करने एवं छावनी परिषद में नए भवन उप नियम को लागू करने एवं वार्ड नंबर 8 एवं वार्ड नंबर 7 के अंश भाग को आर्मी द्वारा प्रतिबंध से मुक्त कराने हेतु पत्रकार एवं अन्य कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए चेंबर अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी ने कहा कि वर्तमान में झारखंड प्रदेश की सरकार के आदूरदर्शिता के कारण आज राज्य की हालत बदहाल है। राज्य की बालू खनन नीति एवं लघु खनिज नियमावली के कारण राज्य में निर्माण कार्य बिल्कुल प्रभावित हो गए हैं। जिसके वजह से मजदूर और नौजवान बेरोजगार हो रहे हैं, बाजार पर भी इसका व्यापक असर पड़ रहा है।
वही पूर्व अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, डीपी सिंह एवं प्रदीप कुमार सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि- छावनी क्षेत्र में नए भवन उप- नियम लागू नहीं होने की वजह से रामगढ़ का विकास बिल्कुल अवरुद्ध हो रहा है।यह रामगढ़ छावनी क्षेत्र के लिए बड़ा जन मुद्दा बन गया है।इस मामले से छावनी परिषद को अवगत कराते हुए जरूरत हुई तो चेंबर अपने नेतृत्व में जन आंदोलन की तैयारी करें।वहीं पूर्व अध्यक्ष मनजी सिंह, चेंबर सचिव भूपेंद्र सिंह एवं चेंबर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने कहा कि- रांची राजधानी एक्सप्रेस को बरकाकाना मार्ग से परिचालन के लिए चेंबर द्वारा पूर्व के दिनों में जोरदार आंदोलन चला गया था। फल स्वरूप डीआरएम रांची से हुई वार्ता में यह तय हुआ था की मई 2022 तक रांची हजारीबाग रेल लाइन चालू कर राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन बरकाकाना मार्ग से आरंभ कर दिया जाएगा परंतु अभी तक ऐसा नहीं हो पाया है।इसलिए चेंबर को पुनः इस मसले पर पत्राचार एवं नए स्तर से आंदोलन को खड़ा करने की आवश्यकता है।
वही बालकृष्ण जलान एवं अमित सिन्हा ने रामगढ़ जिले में सीसीएल की बंद कोयला खदानों को चालू करवाने एवं लघु खनिज नियमावली को राज्य के भौगोलिक एवं आर्थिक दृष्टिकोण के हिसाब से सरल बनाने हेतु राज्य सरकार से पत्राचार करने एवं बात नहीं बनने की स्थिति में राज्य सरकार के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में पीआईएल करने का प्रस्ताव लाया गया।
बैठक में अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी, सचिव भूपेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष दिनेश पोद्दार कार्यकारिणी सदस्य अनूप कुमार सिंह, इंद्रपाल सिंह छाबड़ा, विनय कुमार अग्रवाल, श्याम सिंह, सुनील कुमार दुबे, मनोज चतुर्वेदी, अमित कुमार सिन्हा, मुरारी लाल अग्रवाल, विष्णु पोद्दार, बालकिशन जलान् उपस्थित थे। उपरोक्त बातों की जानकारी चेंबर उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता अमरेश गणक ने दी।