• खदान के सुरक्षा मानकों का लिया जायजा
• सुरक्षा के साथ उत्पादन के पुराने दिनों में लौटेगी कोलियरी : आफ़ताब अहमद
संवाददाता
गिद्दी। अरगड्डा क्षेत्र के खुली खदान सिरका कोलियरी और भीटीसी का मंगलवार को डीएमएस मुख्यालय रांची मोहम्मद आफताब अहमद द्वारा निरीक्षण किया गया। इससे पूर्व डीएमएस,अरगड्डा जीएम ऑफिस पहुंचे। यहां जीएम अजय कुमार सिंह व अन्य अधिकारियों ने डीएमएस का स्वागत किया। निरीक्षण के दौरान डीएमएस मोहम्मद आफताब अहमद ने खुली खदान सिरका के व्यू प्वाइंट से खदान में उत्पादन के साथ सुरक्षा की व्यवस्था, सड़कों का निर्माण, कोलयरी खनन में लगे संसाधन, इसके रख-रखाव और स्थानीय सिरका प्रबंधन के द्वारा लगातार सेफ्टी और उत्पादन की गति के बारे में गहनता से जांचा और परखने का काम किया। उन्होंने अरगड्डा जीएम और सिरका मैनेजर, सेफ्टी ऑफिसर से सरकार द्वारा जारी सुरक्षा नियमों के पालन की गहनता से पूछताछ की। इस अवसर पर डीएमएस मो. आफताब अहमद ने कहा कि सिरका कोलियरी में सुरक्षा के साथ साथ ओबी उत्पादन भी अच्छा है। प्रबंधन द्वारा इसके लिए लगातार काम किया जा रहा है। बहुत जल्द ही सिरका कोलियरी अपने पुराने रंग में वापस आने वाली है। और सुरक्षा के साथ अच्छा कोयला उत्पादन भी हो पाएगा। इसके लिए अरगड्डा जीएम अजय सिंह लगातार प्रयासरत है। इतना ही नहीं बहुत जल्द सिरका कोलियरी को सीटीओ भी मिलने जा रहा है। जिससे सिरका कोलियरी कोयला उत्पादन में अव्वल होकर अरगड्डा क्षेत्र को एक नया कीर्तिमान स्थापित करने में सहायक सिद्ध होगा। मौके पर अरगड्डा जीएम अजय सिंह, सिरका मैनेजर आरके सिंह, सेफ्टी ऑफिसर ए.एन सिंह, कामेश्वर महतो, विजय सिंह, प्रशांत बेलथरिया समेत कई अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।