मेदिनीनगर :त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय एवं अंतिम चरण चुनाव की मतगणना बैरिया बाजार समिति में किया जा रहा है। जिसमें सुरक्षा के लिए काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। मतगणना स्थल के चारों तरफ पुलिस को तैनात किया गया है। जबकि प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर द्वार लगाया गया है।साथ ही मेटल डिटेक्टर लेकर पुलिसकर्मी प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की जांच गहनता पूर्वक कर रहे हैं।किसी भी होनी अनहोनी से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है। मतगणना स्थल के बाहर से लेकर भीतर तक सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने एसडीपीओ सुजीत कुमार के साथ मतगणना स्थल का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा में लगाए गए पुलिस अधिकारी एवं पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई चूक नहीं होनी चाहिए। बिना प्रवेश पत्र का कोई भी व्यक्ति अंदर प्रवेश नहीं करें। उपद्रव मचाने वालों के साथ सख्ती से निपटने का निर्देश दिया।