गरजू सिंह मेमोरियल रात्रिकालीन क्रिकेट मैच के दूसरा दिन

मुख्य अतिथि इंदर सिंह नामधारी ने खिलाड़ियों से किया परिचय।
मेदिनीनगर: स्वर्गीय गज्जू सिंह मेमोरियल रात्रिकालीन क्रिकेट मैच जिला स्कूल के मैदान में किया जा रहा है। इसके दूसरे दिन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुरुआत किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेल से जहां एक ओर मन व शरीर स्वस्थ होता है,वहीं दूसरी ओर सामाजिक रिश्ते भी मजबूत होते हैं।इस मौके पर भाजपा नेता बिपिन बिहारी सिंह,अविनाश वर्मा, डाली के पूर्व मुखिया अमित कुमार जयसवाल,संत मरियम स्कूल के डायरेक्टर अविनाश देव्,आलोक वर्मा,मौजूद रहे।मंच का संचालन अध्यक्ष मंगल सिंह ने किया।आज का प्रथम मैच संत मरियम बनाम जिशान खान 11 के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में संत मरियम को ज़ीशान खान 11 की टीम ने 104 रनों के भारी अंतर से हराया। इस मैच में मैन आफ दी मैच अज़हर को मिला।वही दूसरा मैच डाली सीसी बनाम MTG khan के बीच खेला गया।जिसमें भारी स्कोर का पीछा कर डाली सीसी ने MTG khan को रोमांचक मुकाबले में 7 विकेट से हराया। इस मैच में मैन आफ दी मैच हिमांशू तिवारी रहे। दोनो मैचों के मैन ऑफ द मैच को मुख्य अतिथियों सहित कमेटी के पदाधिकारियों ने कप देकर सम्मानित किया।अम्पार के रूप में मिलन सिन्हा एवं सुखदेव पांडे उपस्थित थे।