Breaking News

जमशेदपुर  : एसडीओ कार्यालय के सामने धारना पर बैठे शौर्य चक्र विजेता मो जावेद

  • नवाब कोठी छोटा जामा मस्जिद कमेटी के साथ हुआ विवाद

जमशेदपुर। घाटशिला अनुमंडल के घाटशिला प्रखंड के नबाब कोठी में शौर्य चक्र विजेता एवं नबाब कोठी छोटा जामा मस्जिद कमेटी बीच जम कर विवाद हुआ।

क्यों हुआ विवाद

पिछले कई महीनों से इन दोनों के बीच विवाद होता रहा था। इसी बीच नवाब कोठी छोटा जमा मस्जिद कमेटी के सदस्यों ने अपने दीवार को तोड़कर वहां पर गेट लगाने का काम कर रहे हो इसे रोकने का प्रयास मोहम्मद जावेद ने किया। उस पर कमेटी के लोगों ने विवाद खड़ा कर दिया। जानकारी के अनुसार जमा मस्जिद कमेटी की बीच 69/2006 ओके वाला का निष्पादन किया गया था। जिसमें एक प्लॉट पर आने के लिए सड़क भी रजिस्ट्री डेट वर्णित है।

इस डील को नामांतरण भी किया गया है। तबसे कमेटी वाले भी इसका लगान देते आ रहे हैं। इसी प्लॉट से सटे शौर्य चक्र विजेता मो जावेद का का घर बना हुआ है। इस पद से मस्जिद में आने जाने वाले लोगों को मो जावेद आना-जाना करने देना नहीं चाहते। एवं सड़क में बाइक एवं कार भी पार्क करने का विरोध किया करते हैं । जिस पर लेकर स्थानीय प्रशासन ने सड़क में नो पार्किंग का बोर्ड लगा दिया गया ताकि दोनों के बीच आपसी विवाद ना हो।

लेकिन जमा मस्जिद कमेटी के सदस्यों के द्वारा गुरुवार को मस्जिद की दीवार तोड़ कर आप गेट लगाया जा रहा है। इसी बात को लेकर शौर्य चक्र विजेता मोहम्मद जावेद ने एसडीओ कार्यालय के सामने धरना पर बैठ गए। जानकारी हो कि शौर्य चक्र विजेता मोहम्मद जावेद वर्तमान में भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया घाटशिला शाखा में पदस्थापित है।

क्या कहते हैं शौर्य चक्र विजेता मोहम्मद जावेद

शौर्य चक्र विजेता का कहना है कि जब तक मुझे नहीं मिलेगा। मैं धरने पर बैठा रहूंगा। अगर 2 दिनों के अंदर मुझे नया नहीं मिलता है तो मैं अपना शौर्य चक्र जमशेदपुर डीसी को सौंप कर झारखंड छोड़ दूंगा। अगर झारखंड में शौर्य चक्र विजेता को सम्मान नहीं उस राज में रहने का कोई उचित नहीं।

Check Also

पूर्व रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष सुधीर यादव पिक्कू की माता का निधन

🔊 Listen to this 67 वर्षिय सावित्री देवी लंबे समय से बीमार चल रही थी …