• दिव्यांश शुक्ला ने पास किया सिविल सर्विस एग्जाम
• अब पुलिस अधिकारी के रूप में देंगे योगदान
उरीमारी : सीसीएल बरकासयाल प्रक्षेत्र में बतौर मैनेजमेंट ट्रेनी (सिविल) के पद पर कार्यरत दिव्यांश शुक्ला अब जल्द ही आईपीएस अधिकारी के रूप में योगदान देंगे। मूल रूप से गोपालगंज, बिहार के रहनेवाले दिव्यांश शुक्ला ने सिविल सर्विस की परीक्षा में सफलता प्राप्त किया है। उनकी उपलब्धि पर सीसीएल बरकासयाल प्रक्षेत्र के अधिकारियों और कर्मियों में खुशी का माहौल है।
दिव्यांश शुक्ला ने बताया कि उन्होंने आईआईटी बीएचयू से बीटेक किया है। 2019 में कैंपस सेलेक्शन के तहत उनका चयन सीसीएल बरका-सयाल में बतौर मैनेजमेंट ट्रेनी हुआ। यूपीएससी के सिविल सर्विसेज परीक्षा 2021 में उन्हें 153 वां रैक प्राप्त हुआ। अब वे आईपीएस अधिकारी के रूप में योगदान देंगे।
लगभग 25 वर्षीय दिव्यांश ने अपनी सफलता का श्रेय पिता सुभाषचंद्र शुक्ला, माता किरण शुक्ला, जीजा शैलेंद्र भूषण तिवारी और दीदी ऋतिका शुक्ला को दिया है। बताया कि पिता गोरखपुर (यूपी) में केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक है। जबकि जीजा शैलेंद्र भूषण तिवारी धनबाद बिजली विभाग में एक्जीक्यूटिव इंजीनियर है। जिनके मार्गदर्शन में दिव्यांश ने यह सफलता अर्जित की है।