जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत सह उपायुक्त ने किया मतगणना केंद्र का निरीक्षण

रामगढ़: त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तहत तृतीय एवं चतुर्थ चरण के चुनाव के उपरांत मंगलवार को होने वाली मतगणना के मद्देनजर सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक रामगढ़  प्रभात कुमार के साथ रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में बनाए गए मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान माधवी मिश्रा एवं प्रभात कुमार ने सफलतापूर्वक मतगणना संपन्न कराने के उद्देश्य की गई तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने रामगढ़, पतरातू एवं मांडू प्रखंड के लिए बनाए गए मतगणना हॉल का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्थाओं, पदाधिकारियों/ मतदान अभिकर्ता के लिए आने जाने हेतु चिन्हित रास्ते, महत्वपूर्ण स्थलों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, पार्किंग, सीसीटीवी कैमरें अन्य मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

मौके पर सुश्री मिश्रा ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं कर्मियों को उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यो की विस्तार से जानकारी दी एवं कार्यों को गंभीरता पूर्वक संपन्न करने, समय का पालन करने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिए। गौरतलब हो कि तृतीय एवं चतुर्थ चरण के चुनाव के उपरांत मंगलवार को प्रातः 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगी। रामगढ़ प्रखंड के लिए 15, पतरातू प्रखंड के लिए 34 एवं मांडू प्रखंड के लिए 34 टेबलों पर मतगणना की जाएगी। ग्राम पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र (वार्ड) के अभ्यर्थी स्वयं के लिए अथवा नामित एक मतगणना अभिकर्ता के लिए प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। ग्राम पंचायत मुखिया, पंचायत समिति क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र तथा जिला परिषद क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र के अभ्यर्थी स्वयं पत्र प्राप्त कर सकते हैं किंतु जो गणना अभिकर्ता जिस टेबल के होंगे वे वही रहेंगे दूसरे टेबल पर या वे इधर-उधर नहीं जाएंगे और अपनी गणना की बारी आने पर ही मतगणना केंद्र में प्रवेश करेंगे। वार्ड वार/ पंचायत वार ही अभ्यर्थियों को मतगणना कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

एक चक्र की गणना के फलस्वरूप संबंधित पंचायत के सभी वार्ड सदस्य, उस पंचायत के मुखिया तथा पंचायत समिति सदस्य के परिणाम की घोषणा मतगणना हॉल में निर्वाची पदाधिकारी द्वारा कर दी जाएगी। परिणाम घोषणा के साथ ही उस पंचायत के सभी अभ्यर्थी एवं मतगणना अभिकर्ता हॉल से बाहर जाएंगे तथा दूसरे पंचायत के अभ्यर्थी एवं मतगणना अभिकर्ता हॉल में प्रवेश करेंगे। परंतु जिला परिषद के अभ्यर्थी/ अभिकर्ता मतगणना हॉल में तब तक बने रह सकते हैं जब तक उनके परिणाम की घोषणा ना हो जाए।

विजयी अभ्यर्थी को प्रमाण पत्र निर्वाची पदाधिकारी द्वारा मतगणना परिसर में परिणाम की घोषणा के बाद शीघ्र दिया जाएगा।

प्रमाण पत्र प्राप्त करने के साथ ही अभ्यर्थी/ निर्वाचन अभिकर्ता/ मतगणना अभिकर्ता परिसर से बाहर चले जाएंगे परिसर के अंदर नारा या जुलूस पूर्णत: वर्जित रहेगा।

अभ्यर्थी और उनके मतदान अभिकर्त्ता को मतगणना हॉल में आने के लिए कोई असुविधा नहीं हो इसके लिए मतगणना केंद्र के मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर प्रत्येक प्रखंड के मतगणना कक्ष के द्वार पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल के साथ प्रतिनियुक्त रहेंगे जो अभ्यर्थी और उनके अभिकर्ताओं को प्रवेश देखकर अंदर आने की अनुमति देंगे।

किसी भी मतगणना पदाधिकारी/ कर्मचारी अथवा अभ्यर्थी या अभिकर्ता को मोबाइल फोन, पेजर, इलेक्ट्रॉनिक डायरी, लाइटर, केलकुलेटर, खैनी, पान मसाला अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या सामान और किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र या हथियार लेकर अंदर जाने की अनुमति नही होगी।

इस दौरान उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला व प्रखंड स्तरीय अधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।