झामुमो की प्रत्याशी होंगी महुआ माजी

झामुमो ने राज सभा प्रत्याशी के नाम की घोषणा की

रांची झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रेस कांफ्रेंस कर राज्यसभा उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी। हेमंत सोरेन ने अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर कांग्रेस को धर्म संकट में डाल दिया है। उन्होंने राज्यसभा प्रत्याशी के तौर पर पार्टी की महिला नेता महुआ माजी के नाम की घोषणा किया।

इससे पहले यह खबर आयी थी कि झामुमो कांग्रेस के उम्मीदवार का समर्थन करेगा। कांग्रेस की ओर से गुलाब नबी आजाद के उम्मीदवार बनने की चर्चा थी। राज्यसभा उम्मीदवार के नाम पर सहमति बनाने के लिए हेमंत सोरेन ने दिल्ली जा कर सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। महुआ माजी के नाम की अचानक घोषणा कर हेमंत सोरेन ने सबको चौंका दिया है।राज्यसभा प्रत्याशी बनाये जाने के बाद महुआ माजी ने कहा कि मैं उच्च सदन में झारखंड की आवाज बनूंगी। झारखंड के लोगों की सेवा करूंगी।