हजारीबाग : जिला कांग्रेस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

हजारीबाग। जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई । इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के द्वारा नियुक्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी यामिन मल्लिक मुख्य रूप से उपस्थित थे । जिला कांग्रेस कार्यालय में उन्हें पुष्पगुच्छ भेट कर भव्य स्वागत किया गया । इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया आरंभ की । आगे दो तीन दिनों में प्रदेश से नियुक्त प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारियों तथा प्रखंड अध्यक्षों के साथ बैठक कर चुनाव प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगे ।
इस अवसर पर उतरी छोटानागपुर प्रमंडल राजीव गांधी पंचायती राज के संयोजक शान्तनु मिश्रा पूर्व अध्यक्ष जवाहर लाल सिन्हा, रिजवान अली कार्यकारिणी के सदस्य विरेन्द्र कुमार सिंह, शशि मोहन सिंह, साजिद हुसैन उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान, संजय गुप्ता, बिनोद सिंह, दिगम्बर मेहता, रविन्द्र प्रताप सिंह, उपेन्द्र कुमार राय, बिनोद कुमार यादव, उपाध्यक्ष लाल बिहारी सिंह, सलीम रजा, सुधीर कुमार पाण्डेय, उदय साव प्रखंड अध्यक्ष अजित कुमार सिंह महासचिव संजय कुमार तिवारी, कृष्णदेव प्रसाद सिंह अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मो. तसलीम, दिलीप कुमार रवि, शिव नंदन साहु, मनोज मोदी, अर्जुन सिंह, मो. अजमल, सैयद अशरफ अली, कृष्णा कुशवाहा, अनिल यादव के अतिरिक्त कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।