रांची में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर
कमल भूषण के हत्यारों की तुरंत गिरफ्तारी हो: वैश्य मोर्चा
रांची। झारखंड में पिछले कुछ समय से अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंचा हुआ है। अपराधी मनमाने तरीके से लूटपाट और हत्या की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस निष्क्रियता के कारण अपराधी अपनी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में सफल हो रहे हैं। रांची के एक व्यवसाई कमल भूषण की राजधानी में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है। रातू रोड मधुकम निवासी वैश्य समाज के व्यवसायी कमल भूषण की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। यह काफी चिंता की बात है कि वैश्य समाज पर लगातार हमले बढ़ रहे हैं।सरकार की चुप्पी ठीक नहीं है। इसलिए तुरंत कमल भूषण के हत्यारों की गिरफ्तारी होनी चाहिए। यह बातें फिरायालाल चौक में आज प्रदर्शन करने के दरम्यान झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने कही।कमल भूषण के हत्या के विरोध में वैश्य मोर्चा ने आज शाम फिरायालाल चौक (रांची) प्रदर्शन किया और नारे बाजी की।
इस प्रदर्शन में वैश्य मोर्चा के वरीय उपाध्यक्ष अश्विनी कुमार साहु, केंद्रीय महासचिव कपिल प्रसाद साहु, इंदु भूषण गुप्ता, अनिल वैश्य, गुड्डू साहा, दिलीप प्रसाद, रबीन्द्र कुमार शामिल थे।