अरगड्डा मैगजीन के समीप अवैध खनन के मुहाने की हुई डोजरिंग

कार्रवाई के नाम से ही सामने आने लगे अवैध मुहाने

अबतक कोयले की हुई लूट की जांच कब ?

गिद्दी : उधर सूबे के मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी और इधर प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आ गये। अब जिला प्रशासन   द्वारा सीसीएल केे  क्षेत्रीय अधिकारियों को चेताते ही सीसीएल क्षेत्र में हुई कारगुजारियां अवैध खनन के खुले सुरंगों और मुहानों के रूप में सामने आ रही है। 

सीसीएल अरगड्डा प्रबंधन ने सोमवार को अरगड्डा मैगजीन के समीप बने अवैध सुरंग के मुहाने की डोजरिंग कर उसे बंद किया। वैसे क्षेत्र का मुआयना करने पर कई जगहों पर काले कारोबार के निशान मिलने तय हैं।

बताया जाता है जिला प्रशासन ने सीसीएल के क्षेत्र में अवैध उत्खनन और कारोबार पर उक्त क्षेत्र के सीसीएल अधिकारी और संबंधित थाने के अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। जिससे अधिकारियों को उनपर गाज गिरने का भय सता रहा है। जबकि लंबे समय से हो रहे अवैध उत्खनन और कोयले के कारोबार की जानकारी हर किसी को हैं। बावजूद इसके काफी विलंब से कदम उठाया जाना, कई तरह के संदेह पैदा कर रहा है।

लोगों का कहना है कि अवैध खनन पर उच्च स्तरीय और निष्पक्ष जांच से करोड़ों का गोरखधंधा उजागर होगा। कानून से खिलवाड़ कर अवैध कारोबार में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से शामिल कई लोगों पर गाज गिरेगी और कई लोग नपे जाएंगे। जांंच कब होती है लोग इसका इंतजार कर रहे हैं।