बधाइयों का लगा ताता
हज़ारीबाग। भाजपा नेता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल मिश्रा की भगनी दिव्या पहले प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा में सफल हुई है। उन्होंने 223 वा रेंक लाकर आईएस ऑफिसर बन पाई है।कई भाजपा के नेताओ तथा शुभचिंतकों ने बधाई दिया है।इस सम्बन्ध में भाजपा नेता अनिल मिश्रा ने कहा कि पहली प्रयास में भगनी सफल हुई है। श्री मिश्रा ने कहा कि दिब्या ने सरकारी स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद स्नातक की डिग्री प्राप्त की उसके बाद घर पर ही यू पी एस सी की तैयारी प्रारम्भ कर दी थी। उन्होंने बताया कि घर पर महज छः महीने तक तैयारी कर इम्तहान में सफल हुई है। श्री मिश्रा ने कहा कि कड़ी मेहनत कभी निराश नही करता। दिब्या ने कड़ी मेहनत कर इस कठिन इम्तहान में सफलता हासिल की है। श्री मिश्रा ने कहा कि दिब्या की सफलता के पीछे मेरे बहनोई दिव्या के पिता जगदीश पांडेय व बहन दिव्या की माँ मनोरमा का अत्यंत योगदान रहा है। उन दोनो की प्रेरणा से ही दिब्या सफलता पा सकी है।