गोला सहित आसपास सुहागिनों ने की वट सावित्री पूजा

गोला (रामगढ़): गोला सहित आसपास के विभिन्न क्षेत्रों में सुहागिन महिलाओं ने वट सावित्री की पूजा-अर्चना कर अमर सुहाग की कामना की।

इस दौरान गोला एवं रजरप्पा कोयलांचल के आवासीय काॅलोनी के अलावे चितरपुर, सुकरीगढ़ा, लारी सहित अन्य क्षेत्रों में सुहागिन महिलाएं सुबह से ही वट वृक्ष के समीप आकर पूजा-अर्चना करने में जुट गई। सुहागिन महिलाओं ने पूरे विधि-विधान से वट सावित्री की पूजा-अर्चना कर अपने पतियों की दीर्घायु की कामना की और वट वृक्ष की परिक्रमा करते हुए मन्नत धागा भी बांधा। पूजन के पश्चात महिलाओं ने यथाशक्ति दान देकर पंडितों से वट सावित्री की कथा भी सुनी।