Breaking News

देश के पर्यावरण प्रतिनिधि 7 जून को ‘हसदेव जंगल छत्तीसगढ़’ को बचाने के लिए सौपेंगे ज्ञापन

पलामूरविवार रात आठ बजे एनसीईएफ की अध्यक्षता में ऑनलाइन बैठक हुई। इस बैठक में झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, तमिलनाडु, आसाम इत्यादि राज्यों के प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित हुए इस बैठक में विशेष रूप से आमंत्रित छत्तीसगढ़ के अधिवक्ता श्री सुदीप श्रीवास्तव, जिनके द्वारा हसदेव जंगल के संरक्षण हेतु कार्य देखा जा रहा है अपने वक्तव्य ने बताया कि वर्तमान में जिस प्रकार से पर्यावरण का क्षति हो रहा है उस परिस्थिति में पूरी पृथ्वी सहित मानव जाति एवं अन्य जीव-जंतुओं का जीवन खतरे में है लगातार तापमान बढ़ रहा है पानी की समस्या भी बढ़ती जा रही है, जंगल जंगल वीरान हो रहे हैं, पहाड़ खत्म हो रहे हैं, नदियां सूख रही है, वन में रहने वाले पशु पक्षी, जीव जंतु एवं आस-पास के गांव में रहने वाले आदिवासी एवं अन्य परिवार अपने जीवन को खत्म होते देख रहे हैं आज वर्तमान में हसदेव जंगल इसी की कड़ी का हिस्सा है। आज वर्षो से इसके संरक्षण के लिए हज़ारो नागरिक आवाज उठा रहे हैं लेकिन सरकार और जिला प्रशासन इसपर कोई ध्यान नही दे रहा है। वर्तमान में सरकार को विंड एनर्जी, सोलर एनर्जी पर विशेष रूप से फोकस करते हुए चलना चाहिए और कोयले के खपत को कम करना चाहिए, साथ ही उन्होंने बताया कि देश मे अतिआवश्यक होने पर जंगल के बाहर के कोयले को निकालने की जरूरत है जो एभी 70 वर्षो के लिए पर्याप्त है। तब तक विंड एनर्जी और सोलर एनर्जी को हम मजबूत कर सकते हैं। सरकार को जंगलों के संरक्षण की सोच रखने होंगे।

यह देखते हुए बकस्वाहाजंगल से जुड़े पर्यावरण योद्धाओं ने वेबिनार करके बैठक किया एवम सर्वसम्मति से इस आंदोलन से जुड़े नागरिकों और परिवारों को पूर्ण सहयोग करने पर विचार बना। जिसके तहत प्रत्येक राज्य के प्रतिनिधि हसदेव जंगल का भ्रमण, स्थानिय से वार्ता, आगे की रूपरेखा एवम छत्तीसगढ़ शासन से मिलकर वन की एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा से सम्बंधित 7 जून को ज्ञापन सौपेंगे। ज्ञात हो कि अब तक इसके सदस्यों द्वारा हज़ारो की संख्या में पत्राचार मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़, राष्ट्रपति एवम NGT को पत्राचार किया जा चुका है। सरकार के द्वारा कोई निर्णय नही किए जाने पर चरणबद्ध आंदोलन देशभर में चलेगा और पूरे देश के पर्यावरण योद्धा छत्तीसगढ़ सरकार के समक्ष धरना देने पर मजबूर हो जाएंगे। सबो का एकमात्र लक्ष्य होगा जंगलों की सुरक्षा।
इस बैठक का संचालन पलामू निवासी कमलेश कुमार सिंह, राष्ट्रीय संयोजक कर रहे थे। साथ ही राजेश शर्मा, सुरेंद्र साहू, मनोज डागा, नवीन दीक्षित, राकेश विश्नोई, आनन्द पटेल, अरविंद सिन्हा, भूपेंद्र सिंह, वेंकयी जी, अर्चना जी, पूनम जी, रविन्द्र कुमार, रजत कुमार, क्रांति रावत इत्यादि उपस्थित रहें । यह जानकारी कमलेश कुमार सिंह, राष्ट्रीय संयोजक राष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण मंच ने दी।