रामगढ़ जिला में पिछले ढाई वर्षों से चल रहा है बड़े पैमाने पर कोयले का अवैध खनन और कारोबार
जिला में स्थानीय के अलावा बाहरी कोयला माफियाओं ने भी किया है अवैध कारोबार
जिला से रोजाना 300 से 400 तक अवैध कोयला का हो रहा था कारोबार
जिला में अब भी लगभग डेढ़ सौ ईट भट्ठा में खरीदा जा रहा है अवैध कोयला
दिखावे के लिए की जा रही है छापामारी और धरपकड़
रांची/रामगढ़। झारखंड प्रदेश का रामगढ़ जिला पिछले 2 वर्षों से कोयला के अवैध खनन और कारोबार के लिए इतिहास रच चुका है। रामगढ़ जिला में पिछले कुछ वर्षों से लगातार कोयले का अवैध खनन और कारोबार ने जिला को एक भ्रष्ट और बदनाम जिला के रूप में मानचित्र पर खड़ा कर दिया है। रामगढ़ जिला में पिछले 2 वर्षों से अधिक समय से कोयले का अवैध खनन और कारोबार युद्ध स्तर पर चला है।
जिला के मांडू, पतरातु, गोला,रामगढ़ और रजरप्पा थाना क्षेत्र से बड़े पैमाने पर कोयले का अवैध खनन और कारोबार चला और चल रहा है। रामगढ़ जिला में अवैध कोयला का उपयोग क्षेत्र के स्पंज फैक्ट्रियों और ईंट भट्ठा में बड़े पैमाने पर किया गया है और किया जा रहा है। झारखंड के रामगढ़ जिला में कोयला का अवैध खनन और कारोबार बड़े पैमाने पर चला है या अब झारखंड सरकार के गिरी विभाग और पुलिस विभाग ने भी मान लिया है। रामगढ़ जिला के मांडू थाना क्षेत्र के वेस्ट बोकारो,कुज्जू और मांडू थाना क्षेत्र से बड़े पैमाने पर कोयले का अवैध खनन और कारोबार चला। आज भी इन क्षेत्रों से कोयले का अवैध खनन और कारोबार चल रहा है। सबसे आश्चर्य की बात तो इतने हो हल्ले होने के बाद भी ईट भट्ठा और कोयला से संबंधित छोटे-बड़े फैक्ट्रियों में अवैध कोयला खरीदा जा रहा है। रामगढ़ थाना क्षेत्र के लगभग चार दर्जन ईट भट्ठा में अवैध कोयला का धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है। अवैध कोयला का ईट भट्ठा में उपयोग करने के बाद छोटे ट्रकों पर लाद कर रांची और अन्य स्थानों में भेजा जा रहा है। जिला के रामगढ़, वेस्ट बोकारो, कुज्जू, मांडू, बरकाकाना,भदानीनगर, रजरप्पा और गोला थाना क्षेत्र में स्थित लगभग डेढ़ सौ अवैध ईट भट्ठा में अवैध कोयला का धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है। सबसे बड़े मजे की बात तो यह है कि पिछले सात-आठ महीनों में सैकड़ों टन अवैध कोयला क्षेत्र के स्पंज फैक्ट्रियों मैं खपाया गया है। इसके बावजूद सरकार की नजर इस पर नहीं है।
आखिरकार सरकार और सरकारी मशीनरी कोयला के अवैध कारोबारियों और कोयला के अवैध खरीददारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है। प्रदेश में आज रामगढ़ जिला में कोयला का अवैध खनन और कारोबार चर्चा का विषय बना हुआ है। रामगढ़ जिला में बड़े पैमाने पर हुए अवैध कारोबार ने पूरे देश में जिला को बदनाम करने का काम किया है। हालांकि अब सरकारी मशीनरी रामगढ़ जिला में कोयला का हुआ अवैध खनन और कारोबार को लेकर सक्रिय होता दिख रहा है। लेकिन एक बड़ा सवाल यह उठता है कि सरकार कोयला का अवैध कारोबार करने वाले वरीय पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई करेगी। या फिर एक बार अवैध कारोबार का ठीकरा कनीय पुलिस अधिकारियों पर फोड़ा जाएगा। राज्य की राजधानी रांची और रामगढ़ जिला में चर्चा है कि वरीय पुलिस अधिकारी अपना दामन पाक साफ रखने के लिए कई थाना प्रभारी और पुलिस अधिकारियों को निलंबित करने का कार्य कर सकते है।