Breaking News

दिगवार के दिव्यांग खिलाड़ी ने भारतीय टीम के बी ग्रुप में जगह बनाई

10 साल के संघर्ष के बाद मिली उपलब्धियां

4 जून से 6 जून तक भारत A भारत B, भारत C (T-20)के बीच होने वाले ट्राइंगल सीरीज में अतहर का चयन

रामगढ़जिला के मांडू प्रखंड के दिगवार गांव के लाल दिव्यांग प्लेयर् मो अतहर अली का चयन एसके मिश्रा चैलेंजर ट्रॉफी सीरीज में हुआ है।अतहर अली भारतीय दिव्यांग टीम के बी ग्रुप में अन्य खिलाड़ियों के साथ दिव्यांग क्रिकेट द पारा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से महाराष्ट्र के आत्मा मलिक ग्राउंड शिर्डी में खेलते नजर आएंगे। अपने चयन पर अतहर अली ने बताया कि उनके इस सपने को साकार करने में उनके गुरु राजीव मिश्रा वह माता-पिता समस्त अधिकारी का बहुत बड़ा योगदान है। क्रिकेटर अतहर अली ने बताया कि दिव्यांग को क्रिकेट के प्रति रुचि को देखते हुए एक राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट अकादमी हर शहर में होने चाहिए। इसमें देशभर के दिव्यांग को निशुल्क प्रशिक्षण ले सके 10 वर्ष के संघर्ष के बाद अतहर अली ने आज इस मुकाम में पहुंचकर जिला व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।

अतहर बोले-  आसान नहीं सफर, सपना वर्ल्ड कप खेलना

अतहर बताते हैं कि उनका क्रिकेट का सफर आसान नहीं रहा बचपन में आर्थिक अभाव और विकलांगता के कारण शुरुआती दिनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अतहर अपने घर में पांच भाई में चौथे नंबर का है। उन्हें क्रिकेट खेलने के प्रेरणा उनके परिवार सदस्यों से मिली एवं परिवार ने खेलने के लिए प्रेरित किया। अतहर ने बताया कि उनके पिता का बहुत सहयोग रहा है उन्होंने हर परिस्थिति में ढाढस बंधाया जिसके कारण राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उनका प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा। अतहर ने बताया कि उनकी संपूर्ण मेहनत क्रिकेट में लगाई है जैसे हर किसी खिलाड़ी का सपना वर्ल्ड कप होना होता है, वैसे ही अतहर वर्ल्ड कप खेलना चाहता है और देश प्रदेश का नाम रोशन करना चाहता है। लगातार तैयारी के बाद उन्होंने जुनून नहीं छोडा और 10 साल बाद टीम में स्थान बनाया है। अतहर के लिए आज बहुत खास दिन है।

दिव्यांगता को आड़े आने नहीं दिया, हौसले से जंग जीती

किसान अब्दुल कादिर बेटे अतहर अली ने बताया कि उन्होंने दिव्यांगता को अपने जीवन में कभी भी आड़े नहीं आने दिया। कड़ी मेहनत व हौसले के बूते हर जंग को जीतने का जुनून व जज्बा उनके सबसे बड़ी ताकत रही है अतहर को बचपन में ही एक पैर से पोलियो का चपेट में लिया, उसके चलते काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ा वर्ष 2009 में पढ़ाई के दौरान खेल के बारे में सूचना लगी और पार्टिसिपेट करना शुरू किया। खेलों में बेहद रूचि युवा हौसले सेवा निरंतर आगे बढ़ते गए और पैरा क्रिकेट में 10 साल की मेहनत से इंडिया बी टीम में स्थान प्राप्त किया हूं. साथ ही साथ टीम का उप कप्तान घोषित किया गया है। भारत A, भारत B,की भारत C, (T- 20) के बीच खेले जाने वाली ट्रायंगल सीरीज में झारखंड के अतहर अली का चयन हुआ है इसमें खुशी का लहर है। बधाई देने वाले में विजय मेवाड़, संतु भाई मानिक, नंदकिशोर प्रसाद, अंब्रीन मंजर, डॉ अमित,रीमा साहू आदि ने बधाई दिया।