महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ वामदलों ने रामगढ़ शहर में निकाला जुलूस

बढ़ती हुई महंगाई के विरोध में रामगढ़ में आक्रोश मार्च

रामगढ़। राष्ट्रव्यापी महंगाई विरोधी अभियान के तहत रामगढ़ मेन रोड होते हुए बिजुलिया तक वामदलों के लोगों ने आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी झारखंड राज्य के सहायक सचिव- महेंद्र पाठक, जिला सचिव विष्णु कुमार ,वरिष्ठ नेता डॉ बीएन ओहदार, भाकपा माले के वरिष्ठ नेता देवकीनंदन बेदिया , जिला सचिव- भुवनेश्वर बेदिया, मासस के केंद्रीय सचिव- राजेंद्र गोप ,जिला सचिव- बसंत कुमार के नेतृत्व में गगनभेदी नारों के साथ बढ़ती हुई महंगाई के विरोध में आक्रोश प्रदर्शन सुभाष चौक के समक्ष किया गया, नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण देश में बेतहाशा महंगाई बढ़ रही है । लोगों की क्रय क्षमता समाप्त हो गई ,लोग घर चलाना मुश्किल हो गया, बेरोजगारी के आलम चरम पर है ,हमारे देश से दूसरे देशों में सस्ते दाम पर पेट्रोलियम बेचा जा रहा है, अपने ही देश के नागरिकों से 2 गुना दाम वसूल किया जा रहा है। पेट्रोलियम के दाम बढ़ने के कारण हर आवश्यक वस्तुओं के दाम आसमान छू रहा है। लोगों के जीना मुश्किल हो गया। वाम दलों की ओर से लगातार चलाए जा रहे मंगाई विरोधी अभियान में शहरी रोजगार गारंटी योजना लागू करने ,आयकर से मुक्त लोगों को ₹7500 प्रतिमाह देने, राशन की सामग्री में गेहूं को अनिवार्य बनाने, हर आवश्यक वस्तुओं को जन वितरण प्रणाली के माध्यम से लोगों को मुहैया कराने, पेट्रोलियम, गैस के दाम वापस लेने सार्वजनिक क्षेत्र को प्राइवेट के हवाले पर रोक लगाने, आदि कई मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया गया।

प्रदर्शन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी झारखंड राज्य के सहायक सचिव महेंद्र पाठक, जिला सचिव विष्णु कुमार, डॉ बीएन ओहदार , संजय गोयनका , कलीम चरका, भाकपा माले के वरिष्ठ नेता देवकीनंदन बेदिया जिला सचिव भुवनेश्वर बेदिया, सरजू बेदिया, लालमोहन मुंडा ,लालचंद बेदिया , लक्ष्मण बेदिया, मासस केंद्रीय सचिव राजेंद्र गोप, जिला सचिव बसंत कुमार ,सफीक अंसारी, शैलेंद्र बेदिया, उमेश गोप, देवानंद गोप , नरेश बड़ाईक, राजेंद्र राम, प्रेम प्रसाद गुप्ता, अमन पाठक ,अमित कुमार, लाल कुमार बेरिया सहीत कई लोग मौजूद थे ।
अंत में सरकार से निम्न मांग की गई – बेलगाम महंगाई पर रोक लगाओ। पदार्थो की बेतहासा मूल्य बृद्धि वापस लो। रसोई गैस की कीमत में की बढ़ोतरी वापस लो।मूल्य बृद्धि होल्डींग टैक्स वापस लो। सभी रिक्त पदों पर अविलंब बहाली शुरू करो।गेहूं की आपूर्ति पीडीएस के माध्यम से पुनः चालू करो।जनवितरण प्रणाली व्यवस्था दुरुस्त करो एवं सभी आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति सुनिश्चित करो।ईनकम टैक्स के दायरे से बाहर सभी परिवार को 7500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता की गारंटी करो।