Breaking News

निर्वाचन के तृतीय व चतुर्थ चरण के मद्देनजर मतगणना पर्यवेक्षकों एवं मतगणना सहायकों को दिया गया प्रशिक्षण

रामगढ़: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के तृतीय एवं चतुर्थ चरण के मतदान के उपरांत 31 मई को रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में बनाए गए मतगणना केंद्र पर होने वाली मतगणना के मद्देनजर रविवार को वरीय पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग सह उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में सभी मतगणना पर्यवेक्षकों एवं मतगणना सहायकों को रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ के सभागार में आखिरी चरण का प्रशिक्षण दिया गया।

इस दौरान वरीय पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग सह उप विकास आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिन्हा ने सभी मतगणना पर्यवेक्षकों एवं मतगणना सहायकों को निर्धारित समय पर अनिवार्य रूप से मतगणना केंद्र पहुंच जाने का निर्देश दिया इस दौरान उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान आप सभी द्वारा किए जाने वाले कार्य की गंभीरता के मद्देनजर यह बहुत जरूरी है कि आपके मन में किसी प्रकार की कोई दुविधा ना रहे इसलिए आप सभी अपने द्वारा किए जाने वाले कार्यों से संबंधित किसी भी प्रकार की दुविधा को प्रशिक्षण के दौरान दूर कर ले। प्रशिक्षण के दौरान प्रभारी पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग सह कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद संजय कुमार के द्वारा सभी मतगणना पर्यवेक्षकों एवं मतगणना सहायकों को मतगणना के दौरान किए जाने वाले विभिन्न कार्यों, निर्धारित प्रारूप में भरी जाने वाली जानकारियों, आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में जानकारी दी गयी वहीं उन्होंने उनकी दुविधाओं को भी दूर किया। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर राघवेंद्र कुमार सिंह, रविंद्र कुमार गोस्वामी, संजय कुमार सहित अन्य के द्वारा सभी मतगणना पर्यवेक्षकों एवं मतगणना सहायकों को मतपेटिका खोलने व बंद करने, विभिन्न प्रारूपों को भरने सहित अन्य जानकारियां देने के क्रम में उनके दुविधाओं को दूर किया गया। वहीं 31 मई को होने वाली मतगणना में प्रतिनियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटरों को रविवार को जिला समाहरणालय सभाकक्ष में जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी श्री बीरेंद्र प्रसाद एवं मैनेजर आईटी वेदांत कुमार के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उन्हें मतगणना के दौरान प्रत्येक टेबल से प्राप्त होने वाली जानकारियों को निर्धारित प्रारूप में डिजिटल एंट्री करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। मतगणना पर्यवेक्षकों एवं मतगणना सहायकों के प्रशिक्षण के दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी रामगढ़ सीमा आईन्द, अंचल अधिकारी पतरातु शिव शंकर पांडे, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्र सहित अन्य उपस्थित थे।