Breaking News

राज्यसभा चुनाव में आजसू करेगा एनडीए को समर्थन: सुदेश महतो

आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने रामगढ़ में एक शोरूम का किया उद्घाटन

झारखंड में बड़े पैमाने पर चल रहा है अवैध खनन और कारोबार

रामगढ़शहर के पटेल चौक में स्थित एक वाहन कंपनी के शोरूम का रविवार के अपराहन 3:00 बजे के लगभग राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आजसु सुप्रीमो सुदेश महतो ने विधिवत रूप से उद्घाटन किया। इससे पूर्व आजसू कार्यकर्ताओं ने सुदेश महतो का पटेल चौक पर जोरदार स्वागत किया। सुदेश महतो ने शोरूम का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके उपरांत उन्होंने होटल सैनी में पत्रकारों से बात किया।

सुदेश महतो ने झारखंड संदेश से बातचीत करते हुए कहा कि झारखंड में आगामी 10 जून को राज्यसभा के 2 सीटों का मतदान होना है। हमारी पार्टी का एनडीए से बातचीत चल रहा है। हम लोगों ने एनडीए को समर्थन करने का निर्णय लिया है। सुदेश महतो ने कहा कि मैंने विधानसभा और बाहर कोयला बालू और पत्थर के अवैध खनन और कारोबार की बातें उठाई है। उन्होंने कहा कि ईडी अपना स्वतंत्र रूप से काम कर रहा है। जांच में हम लोगों की उठाई मांग अब सामने आ रही है। इससे पूर्व पटेल चौक पर आजसू नेता जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार दांगी, तिवारी महतो, राजेश कुमार महतो आदि ने उनका स्वागत किया।