संवाददाता
गिद्दी: एलडीएम पब्लिक स्कुल डाड़ी में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने को लेकर स्नेह मिशन लिमिटेड के तत्वावधान में साबुन बनाने का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. डाड़ी के समाजसेवी कमलनाथ महतो के द्वारा महिलाओं को अपने पैरो पर खड़ा कर स्वावलंबी बनाने का सुंदर प्रयास किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में तकरीबन एक सौ महिलाओं ने शिरकत किया. जिसमें मुख्य रूप से पूर्णिमा देवी, सेवावती देवी, बिगनी देवी, रूपा कुमारी, बबिता कुमारी, सुनीता कुमारी,कविता देवी,रजनी देवी, सरस्वती देवी, रंभा देवी, पांडो देवी, आशा देवी, संगीता देवी, नीलम देवी, सविता देवी, मालती देवी, काली देवी, नीता देवी जानकी देवी पुष्पा देवी आदि महिलाऐं शामिल थीं।