Breaking News

बैठक में सहियाओं को दी गई महत्वपूर्ण जानकारियां

उरीमारी : पंचायत में सहिया की बैठक उप स्वास्थ्य केंद्र हेसाबेड़ा में शनिवार को हुई। बैठक में बीटीटी गोपी महतो के द्वारा विटामिन ए, आयरन, सिरप, गर्भवती माताओं की एएनसी जांच, पोषण संबंधी जानकारी, एचबीवाईसी ग्री भ्रमण एचबीवाईसी, गृह भ्रमण, एचबीएनसी के विषय में विस्तृत जानकारी दिया है। बीटीटी गोपी महतो के द्वारा झारखंड मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण माह किस संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए सहिया को बताया कि जब भी हम गांव में गृह भ्रमण के लिए जाएं। उस दौरान बच्चे के साथ साथ मां की सही देखभाल को लेकर भी जानकारी घर के सदस्यों को भी उपलब्ध कराएं। जिससे कि क्षेत्र में कुपोषित हो रहे बच्चों को कुपोषण से बचाया जा सके। गर्भावस्था के दौरान सही पोषण ही शिशु और प्रसूता को कुपोषण से बचाया जा सकता है। बच्चे के जन्म से 6 माह तक माता का दूध ही बच्चे के लिए सही पोषक आहार है। इस दौरान बच्चों की जरूरत की चीजें माता के दूध से ही पूरा हो जाता है। मौके पर सहिया साथी लक्ष्मी देवी, बीटीटी गोपी महतो, रोहित कुमार, एएनएम अर्चना टोप्पो, संध्या रानी, चंचला देवी, फुलको देवी, कलावती देवी, फुलचिभिया देवी, रतनी देवी, सरिता देवी, आरती देवी, पार्वती देवी, पूनम देवी सहित कई लोग मौजूद थे।