Breaking News

श्री अग्रसेन स्कूल में सात दिवसीय समर स्पोर्ट कैंप हुआ संपन्न

राइफल शूटिंग व टेबल टेनिस में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

कैंप मेंं लड़कियों को मिली आत्मरक्षा की विशेष ट्रेनिंग

भुरकुंडा : श्री अग्रसेन स्कूल, भुरकुंडा में चल रहा सात दिवसीय समर स्पोर्ट्स कैंप शनिवार को संपन्न हुआ। इस स्पोर्ट्स कैंप के दौरान राइफल शूटिंग, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, कराटे, स्केटिंग समेत एथेलेटिक्स में दमखम दिखाते हुए खिलाड़ियों ने अपनी अपनी प्रतिभा साबित की। कैंप के दौरान लड़कियों को आत्मरक्षा के लिए भी विशेष ट्रेनिंग दी गई। पूरे कैंप में करीब 150 प्रतिभागियों ने अलग-अलग खेलों में हिस्सा लिया।


इस अवसर पर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए स्कूल के निदेशक प्रवीण राजगढ़िया ने कहा कि खेलकूद तन-मन को केवल स्वस्थ ही नहीं रखता हैं, बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ाता हैं। यह आपके भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण साबित होगा। खेलकूद के दौरान केवल हमारा शरीर ही नहीं, बल्कि हमारा मस्तिष्क भी काफी तीव्र गति से काम करता है। क्योंकि जीतने के लिए सारी रणनीतियां खेल मैदान पर ही तय की जाती है। खेल में हार-जीत से ज्यादा महत्वपूर्ण खेल भावना होती है।

खेल प्रशिक्षक नरेन्द्र सिन्हा ने कहा कि स्वस्थ तन-मन के लिये खेलकूद बेहद जरूरी है। अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों को खेलकूद के लिए हमेशा मोटिवेट करते रहें। आज के दौर में खेलकूद में भी कैरियर बनाने का क्षेत्र काफी विस्तारित हो चुका है।

स्पोर्ट्स कैंप को सफल बनाने में नाज़रीन, प्रकाश ओझा के अलावा अंकित विश्वकर्मा, विवेक प्रधान, सुहैल अहमद, राज गौरव, राहुल सिंह, ज्योति कुमारी, सोनम खातून, ऋचा, दिव्या, रीता आदि का विशेष योगदान रहा।