• पोलिंग पार्टियों ने कलेक्शन सेंटर पर जमा की मतपेटिकाएं
रामगढ़ : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के चौथे चरण के चुनाव के तहत शुक्रवार को मांडू प्रखंड में हुए मतदान के उपरांत रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में बनाए गए कलेक्शन सेंटर में देर रात तक पोलिंग पार्टियों ने मतपेटिकाएं व अन्य सामग्रियां जमा की गयीं।
इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त माधवी मिश्रा, सामान्य प्रेक्षक जय किशोर प्रसाद, उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता नेल्सम ऐयोन बागे, अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन सहित जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों, अधिकारियों ने कलेक्शन सेंटर पर उपस्थित रहकर कार्यों का निरीक्षण किया।
देर रात कलेक्शन का कार्य पूरा होने के उपरांत सामान्य प्रेक्षक एवं संबंधित निर्वाची पदाधिकारियों की उपस्थिति में चतुर्थ चरण के चुनाव के तहत मांडू प्रखंड के लिए रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में बनाए गए बज्रगृह को सील किया गया। गौरतलब हो कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तृतीय एवं चतुर्थ चरण के चुनाव की मतगणना 31 मई को रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में होगी।