रामगढ़ : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के चौथे चरण का चुनाव शुक्रवार संपन्न हो गया। चौथे चरण में रामगढ़ जिला के मांडू प्रखंड में 64.08 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव में कुल 102962 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 53957 पुरुष एवं 49005 महिलाओं ने मतदान किया। शांतिपूर्ण चुनाव करानेे को लेकर रामगढ़ जिला प्रशासन सजग रही। मतदाताओं में भी चुनाव को लेकर काफी जागरूकता दिखी ।