मत पेटी हुई सील, 31 को परिणाम
उरीमारी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत उरीमारी, पोटंगा एवं गरसुल्ला पंचायत में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। मतदान संपन्न होने के साथ ही प्रत्याशियों की किस्मत मतदान पेटी में सील हो गई। अब इनके किस्मत का फैसला 31 मई को मतगणना के दिन होगा। आने वाला समय बताएगा कि कौन से प्रत्याशी ने मतदाताओं के दिलों पर राज किया और किस प्रत्याशी को मतदाताओं ने नकार दिया।
उरीमारी पंचायत में कुल मतदाता 3453 है। जिसमें पुरुष 1869 एवं महिला 1584 है। आज संपन्न हुए चुनाव में कुल 2058 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें पुरुष 1093 एवं महिला 965 शामिल है। उरीमारी पंचायत में 59.60 प्रतिशत मतदान हुआ। उरीमारी पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 255 में कुल मतदाता 421 मतदान 331 (पुरुष 161 महिला 170), मतदान केंद्र संख्या 256 में कुल मतदाता 496 मतदान 353 (पुरुष 184 महिला 169), मतदान केंद्र संख्या 257 कुल मतदाता 398 मतदान 287 ( पुरुष 138 महिला 149), मतदान केंद्र संख्या 258 कुल मतदाता 228 मतदान 140 (पुरुष 79 महिला 61, मतदान केंद्र संख्या 259 कुल मतदाता 299 मतदान 127 (पुरुष 77 महिला 50), मतदान केंद्र संख्या 260 कुल मतदाता 338 मतदान 132 (पुरुष 76 महिला 56), मतदान केंद्र संख्या 261 कुल मतदाता 415 मतदान 177 (पुरुष 111 महिला 66), मतदान केंद्र संख्या 262 कुल मतदाता 230 मतदान 121 (पुरुष 64 महिला 57), मतदान केंद्र संख्या 263 कुल मतदाता 430 मतदान 282 (पुरुष 141 महिला 141), मतदान केंद्र संख्या 264 कुल मतदाता 198 मतदान 108 (पुरुष 62 महिला 46) हुआ। वहीं गरसुल्ला पंचायत में 4085 मतदाता है। जिसमें 3162 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर गांव की सरकार चुनने में अहम भूमिका निभाई। इन मतदाताओं में 1625 पुरुष एवं 1537 महिला शामिल है।
गरसुल्ला पंचायत में 77.40 प्रतिशत मतदान हुआ। गरसुल्ला पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 265 कुल मतदाता 265 मतदान 222 (पुरुष 112 एवं महिला 110), मतदान केंद्र संख्या 266 कुल मतदाता 352 मतदान 288 (पुरुष 142 एवं महिला 146), मतदान केंद्र संख्या 267 कुल मतदाता 400 मतदान 320 (पुरुष 158 एवं महिला 162), मतदान केंद्र संख्या 268 कुल मतदाता 521 मतदान 441 (पुरुष 241 एवं महिला 200), मतदान केंद्र संख्या 269 कुल मतदाता 485, मतदान 387 (पुरुष 203 एवं महिला 184), मतदान केंद्र संख्या 270 कुल मतदाता 374 मतदान 311 (पुरुष 151 एवं महिला 160), मतदान केंद्र संख्या 271 कुल मतदाता 459 मतदान 335 (पुरुष 174 एवं महिला 161), मतदान केंद्र संख्या 272 कुल मतदाता 307 मतदान 223 (पुरुष 120 एवं महिला 103), मतदान केंद्र संख्या 273 कुल मतदाता 549 मतदान 346 (पुरुष 183 एवं महिला 163), मतदान केंद्र संख्या 274 कुल मतदाता 373 मतदान 219 (पुरुष 141 एवं महिला 148) हुआ।
वहीं पोटंगा पंचायत में कुल 4011 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें मतदान केंद्र संख्या 240 में 346, मतदान केंद्र संख्या 241 में 201, मतदान केंद्र संख्या 242 में 298,
मतदान केंद्र संख्या 243 में 329, मतदान केंद्र संख्या 244 में 345, मतदान केंद्र संख्या 245 में 294, मतदान केंद्र संख्या 246 में 286, मतदान केंद्र संख्या 247 में 380, मतदान केंद्र संख्या 248 में 237, मतदान केंद्र संख्या 249 में 213, मतदान केंद्र संख्या 250 में 159, मतदान केंद्र संख्या 251 में 283, मतदान केंद्र संख्या 252 में 316, मतदान केंद्र संख्या 253 में 178, मतदान केंद्र संख्या 254 में 146 मतदान हुआ।