ड्रोन कैमरा से नक्सल प्रभावित बुथों की निगरानी की गई
मेदिनीनगर: पंचायत चुनाव के अंतिम चरण मतदान के दौरान पलामू जिले के पाँच प्रखंडों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न जिला प्रशासन द्वारा कराया गया। वही संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने खुलकर मतदान किया। पलामू जिले में नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के साथ ही साथ सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों के अंदर भय समाया रहता था। जो पुलिस की तत्परता से यह दिखाई नहीं दिया। और यही कारण है कि अति नक्सल प्रभावित बूथों पर मतदाता सुबह से ही लाइन में लगकर निर्भीक मतदान कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने पुलिस टीम के साथ नक्सल प्रभावित बूथों का जायजा लेने के लिए निकल पड़े। उन्होंने चैनपुर एवं रामगढ़ प्रखंड के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के साथ ही साथ जंगल के पहाड़ों के तलहटी पर स्थित मतदान केंद्र का भी जायजा लिया। मतदान केंद्र हुटार, कंकारी, पतरियाकला, तुर्क तलैया समेत कई मतदान केंद्रों का जायजा लिया।उन्होंने सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं से निर्भीक होकर शांतिपूर्ण मतदान करने का आग्रह किया। साथ ही साथ मतदान केंद्र पर तैनात पुलिस अधिकारी एवं जवानों से हालचाल पूछा। पलामू जिले के पांडू,बिश्रामपुर, रामगढ़,चैनपुर, सदर प्रखंड के मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान पुलिस की तत्परता के कारण संपन्न कराया गया,एस पी श्री सिन्हा ने विभिन्न नक्सल प्रभावित एवं अति नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों के अलावा क्लस्टरों का भी निरीक्षण किया।बुथों पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारीयों कर्मीयो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।