पुरुष में कुज्जु और महिला में बोरोबिंग ने किया फ़ाइनल में क़ब्ज़ा
खेल में भी बेहतर कैरियर बना सकते है युवा: जायसवाल
रजरप्पा(रामगढ़)। जिला के दुलमी प्रखंड के झारखन्ड मैदान सिकनी में जागृति विकास समिति के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय महिला,पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का गुरुवार की देर शाम भव्य समापन हुआ। फाइनल मुकाबले में महिला वर्ग का बोरोबिंग बनाम चितरपुर की टीम के बीच खेला गया। जिसमें बोरोबिंग की टीम ने बाजी मारी, तो वहीं पुरुष वर्ग की टीम कुजू बनाम पतरातु के बीच खेला गया।
जिसमें कुज्जू की टीम ने बाजी मारी। वही फाइनल मुकाबले का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि भाजपा रामगढ़ के युवा नेता राजीव जायसवाल एवं विशिष्ट अतिथि बीजेपी रामगढ़ के निवर्तमान जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर चौधरी,गोला मंडल के सांसद प्रतिनिधी विजय ओझा, बीजेपी गोला मंडल के अध्यक्ष बबलू साव, चितरपुर मंडल अध्यक्ष गणेश स्वर्णकार, संतोष तिवारी, अर्जुन वर्मा, मच्छेंद्र महतो एवं प्रीतम झा ने किया। वही इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में खिलाडियों ने अपने जौहर दिखाकर आए हुए दर्शकों का मनोरंजन किया। वही खिलाडियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजीव जायसवाल ने कहा की खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से खेलें। खेलों से भाईचारे एवं प्यार प्रेम का बढ़ावा मिलता है। उन्होंने खेल कमेटी का धन्यवाद करते हुए कहा कि हर गाव में इस प्रकार के खेल आयोजित होने चाहिए, जिससे रास्ता भटक चुके युवाओं को सही मार्ग दर्शन मिल सके। जिला स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन यदि ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित हो तो ग्रामीण खिलाड़ियों की प्रतिभा निखरती है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में कई ऐसी प्रतिभाएं होती है जिनको आगे जाने का अवसर नहीं मिलता है ।ओर छोटे स्तर पर बड़ी प्रतियोगिता आयोजित करने से ग्रामीण प्रतिभाओं का मनोबल बढ़ा है । युवा नेता राजीव जायसवाल ने कहा कि ऐसे अयोजन करने के लिए मेरी जहां कही भी आवस्यकता हो मुझे जरुर बताए मैं अपनी ओर से हर संभव मदद करने का प्रयास करूंगा। वही भाजपा के पूर्व ज़िला अध्यक्ष चंद्र शेखर चौधरी ने कहा कि सिकनी गाँव में यहाँ के युवाओं द्वारा हमेशा खेल का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है और खेल के कई बड़े कार्यक्रम का एतिहासिक आयोजन यहाँ हुआ है । और कई दिग्गज खिलाड़ी भी इस ग्राउंड में पहुँचे है।वही सभी अतिथियों ने विजई हुई टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया साथ इस भव्य आयोजन के जागृति विकास समिति को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वही इस मौके पर , बिक्की महतो, सीएम महतो अरविंद जायसवाल, संजीत महतो, चेतलाल महतो,टिकेंद्र महतो, महावीर महतो,सूरज मुंडा, सुरज वर्मा, राजेश मुंडा सहित कई लोग मौजूद थे।