Breaking News

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने किया विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण

रामगढ़: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के चतुर्थ चरण के चुनाव के तहत मांडू प्रखंड में चल रहे मतदान कार्यों को लेकर शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक रामगढ़ प्रभात कुमार के साथ विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने मांडू प्रखंड अंतर्गत आदर्श उच्च विद्यालय लइयो उत्तरी में मतदान केंद्र संख्या 152, 153 एवं 154, नव प्राथमिक विद्यालय नावाडीह केदला में मतदान केंद्र संख्या 175, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बसंतपुर में मतदान केंद्र संख्या 12, 13, 14 एवं 15, उत्क्रमित मध्य विद्यालय छोटकाचुम्बा में मतदान संख्या 325 एवं 326, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेहराटांड पश्चिमी में मतदान केंद्र संख्या 310, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेहराटांड दक्षिणी भाग में मतदान केंद्र संख्या 318, पब्लिक हाई स्कूल कुज्जु में मतदान केंद्र संख्या 278, 281, 282, 283 एवं 284 का निरक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त एवं एसपी ने पीठासीन पदाधिकारियों से मतदान केंद्र पर चल रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों को सही तरीके से भरने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने का निर्देश दिया। मौके पर सुश्री मिश्रा ने सभी जोनल एवं सेक्टर दंडाधिकारियों को उनके क्षेत्र में पड़ने वाले सभी मतदान केंद्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करने एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ किशोर कुमार रजक, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्र, प्रखंड विकास पदाधिकारी मांडू जयकुमार राम  सहित अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।