Breaking News

पंचायत चुनाव के तहत उरीमारी में हो रहा मतदान, वोटर उत्साहित

उरीमारी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत उरीमारी, पोटंगा एवं गरसुल्ला पंचायत के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर मतदान केंद्रों पर पुलिस प्रशासन सजग दिखी।

मतदान केंद्र के अंदर मतदाताओं के अलावा किसी भी अन्य व्यक्ति को मतदान केन्द्र चाहरदीवारी के आसपास रहने नहीं दिया जा रहा था। मतदान केंद्र के आसपास खड़े प्रत्याशियों के समर्थकों को प्रशासन ने मतदान केंद्र से 100 मीटर की दूरी पर रहने की बात कहा है। मतदान केंद्र में किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो। इसके लिए मतदान केंद्र कैंपस में भी प्रशासन पूरी नजर बनाए रखी हुई है। वही पंचायत चुनाव की उत्सुकता मतदान केंद्रों में देखते ही बन रही है। सुबह मतदान शुरू होने से पहले ही मतदाता अपने-अपने बूथों में जाकर कतार में खड़ी होकर अपने मतदान का इंतजार कर रही थी। वहीं पहली बार मतदान करने आए मतदाता भी काफी उत्साहित दिखें। उन्होंने गांव की सरकार बनाने में अपने योगदान को लेकर काफी रोमांचित थे। वही एक मतदान केंद्र पर बड़कागांव पूर्वी भाग संख्या 23 जिला परिषद उम्मीदवार अनुपमा पुष्पित रेश्मि हस्सा

साढ़े नौ बजे मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के लिए कतार में खड़ी थी। जब उनसे इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि घर में काम की वजह से उन्हें मतदान केंद्र पर आने में देर हुई और मतदाता अपनी स्वेच्छा से उन्हें अपना वोट देंगे। वह अपने जीत को लेकर आश्वस्त नहीं दिखीं। जिस कारण व मतदान केंद्र पर देर से मतदान करने पहुंची। उरीमारी पंचायत में कुल 5 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है। जिसमें उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय रोहनगोड़ा में मतदान केंद्र संख्या 259 एवं 263, आंगनबाड़ी केंद्र हेसाबेड़ा में 257 एवं 264, गेस्ट हाउस अफसर कॉलोनी के मतदान संख्या 258, डीएवी पब्लिक स्कूल उरीमारी में मतदान संख्या 260, 261, 262, उत्क्रमित मध्य विद्यालय उरीमारी के मतदान केंद्र संख्या 255, 256 में कुल 3453 मतदाता है। जिसमें पुरुष मतदाता 1869 एवं महिला मतदाता 1584 है। उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय रोहनगोड़ा के मतदान केन्द्र में साढ़े दस बजे तक मतदान केंद्र संख्या 259 में 80 और मतदान केन्द्र संख्या 263 में 234 मतदान हो चुका था।
वहीं पोटंगा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी सूरज बेसरा ने अपने मतदान केंद्र उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय जोजो टोला में गांव की सरकार बनाने को लेकर पहला वोट डाला।