त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 का चतुर्थ चरण
रामगढ़ : त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के चतुर्थ चरण के चुनाव के तहत 27 मई 2022 को प्रातः 7:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक मांडू प्रखंड में चुनाव होना है। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चतुर्थ चरण के मतदान हेतु मांडू प्रखंड में कुल 266 भवनों में 426 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
मांडू प्रखंड में 426 मतदान केंद्रों के लिए बनाए गए 266 भवनों में 181 भवन सामान्य, 44 भवन संवेदनशील एवं 41 भवन अति संवेदनशील श्रेणी के हैं।
चतुर्थ चरण के चुनाव के तहत कुल 509 पदों पर चुनाव होगा जिनमे 4 पद जिला परिषद सदस्य, 43 पद पंचायत समिति सदस्य, 36 पद ग्राम पंचायत सदस्य के मुखिया एवं 426 ग्राम पंचायत सदस्यों के पद पर चुनाव होगा।
चतुर्थ चरण में कुल 160688 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिम पुरुष मतदाताओं की संख्या 85726 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 74962 होगी।
चतुर्थ चरण में निर्वाचन शांतिपूर्ण स्वच्छ एवं भयमुक्त मतदान कराने हेतु पतरातू प्रखंड में कुल 5 जोनल दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जोनल दंडाधिकारी संबंधित जोन के संबद्ध सेक्टर के वरीय प्रभार में रहेंगे वही चतुर्थ चरण हेतु कुल 61 सेक्टर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
चतुर्थ चरण में मांडू प्रखंड के वार्ड सदस्य के 426 पद के विरुद्ध 190 निर्विरोध निर्वाचित है, रिक्त 5 एवं शेष पर चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 559 है। मांडू प्रखंड में ग्राम पंचायत के मुखिया 36 पदों पर चुनाव लड़ने वाले कुल अभ्यर्थी 224 है, पंचायत समिति सदस्य के 43 पद के विरुद्ध 1 निर्विरोध निर्वाचित हैं शेष पदों पर चुनाव लड़ने वाले कुल अभ्यर्थी 170 है। जिला परिषद सदस्य के 4 पदों पर चुनाव लड़ने वाले कुल अभ्यर्थियों की संख्या 31 है। पंचायत चुनाव के लिए बज्रगृह एवं मतगणना केंद्र रामगढ़ कॉलेज रामगढ़ में बनाया गया है
चुनाव के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु मांडू प्रखंड के 426 मतदान केंद्रों के लिए कुल 1876 मतदान पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
कदाचार मुक्त तरीके से चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से आदर्श आचार संहिता कोषांग के द्वारा 594 लोगों के विरुद्ध धारा 107 की कार्रवाई की गई है। अब तक धारा 107 के तहत अंतरिम जमा बंध पत्र की संख्या 179 है। निर्वाचन की घोषणा की तिथि को लंबित नन बेलेबल वारंट की संख्या 175 एवं निर्वाचन की घोषणा के बाद नन बेलेबल वारंट के नए मामलों की संख्या 28 है। निर्वाचन की घोषणा से अब तक एनबीडब्ल्यू के तहत एक्सिक्यूटिव की संख्या 24 है। रामगढ़ जिले में कुल शस्त्र अनुज्ञप्ति की संख्या 381 है वही चुनाव के शांतिपूर्ण आयोजन के मद्देनजर विभिन्न पैमानों के तहत अब तक 93 शस्त्रों को जमा किया गया है। शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न चुनाव संपन्न कराने हेतु कुल 7 चेक पोस्ट बनाए गए हैं।
शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने हेतु 24×7 हेल्पलाइन/ नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है एवं प्रखंड स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया गया है।
चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से सभी सेक्टर दंडाधिकारियों को वाहन उपलब्ध कराए गए हैं वहीं कुल 160 वाहनों की व्यवस्था वाहन कोषांग द्वारा की गई है।