प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ी, मतदाता सोच-विचार में डूबे
उरीमारी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव देखते ही देखते अंतिम चरण पर पहुंच गई। जहां हर प्रत्याशी जोर आजमाइश में लगा है। हर कोई अपने आपको विजयी बताने में गुरेज ना करते हुए अपने सामने वाले प्रतिद्वंदी प्रत्याशी को बुरी तरह से हार बता रहे हैं। वहीं चुनाव में प्रत्याशियों के जोड़ घटाव में बिचौलिए भी अपने हाथों को सेंकने से बाज नहीं आ रहे हैं। प्रत्याशियों के घरों पर सुबह-शाम ऐसे बिचौलियों को देखा जा सकता है। यह बिचौलिए कई प्रत्याशियों के जीत की कब्र खोदने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। मतदाता जागरूक हो चुके हैं और ऐसे बिचौलिए के बहकावे में आने वाले प्रत्याशियों को मतदाता सबक सिखाने का मूड बना लिया है। हर प्रत्याशी घर-घर जाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहा है। वहीं मतदाता भी अपने पसंदीदा प्रत्याशियों को वोट देने को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं लेकिन हर प्रत्याशी के घर आने पर उन्हें उनके पक्ष में ही मतदान करने की बात कहकर उनकी मन को रख रहे हैं। इस चुनाव में प्रत्याशियों का मोर्चा कहीं पति तो कहीं पत्नी तो कहीं बेटे ने संभाल रखा है। कोई अपनी पत्नी के लिए मतदाताओं से संपर्क कर उसके पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहा है तो कोई पत्नी अपने पति की जीत की कामना को लेकर मतदाताओं को अपनी पक्ष में वोट देने की बात कर रही है। वही इस चुनाव में प्रत्याशियों के बेटे भी कम नहीं है वे अपनी मां की जीत सुनिश्चित करने को लेकर पूरी तरह से कमर कस लिया है। सुबह से लेकर रात तक हर प्रत्याशी के शुभचिंतक गुपचुप तरीके से मतदाताओं को लुभाने का हरसंभव प्रयास करने में लगे हैं। वहीं ऐसे शुभचिंतकों को पकड़ने के लिए कई प्रत्याशियों के लोग अपने क्षेत्रों में रातें जाग कर बीता रहें हैं। कहीं से कोई भूल चूक ना हो इसका ध्यान हर प्रत्याशी के समर्थक रख रहे हैं। लेकिन रातों में अनजान लोगों के आने जाने की धमक ने समर्थकों के नींद उड़ा दे रही है। आज की रात प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों के लिए काफी भारी रात है। इस रात में अगर किसी प्रत्याशी ने पैसे या अन्य कोई खेल कर दिया तो कल मतदान के दिन उस खेल का असर देखने को मिल सकता है। यह देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा कि आज की रात कौन सा प्रत्याशी अपने समर्थकों को बटोरे रखने में कामयाब होता है और कौन सा प्रत्याशी खेल खेलने में कामयाब होता है।